बिलासपुर। पुलिस ने दिल्ली के जंगपुरा और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई 7 चोरी के मामले में लोकेश श्रीवास और उसके साथी शिवा चंद्रवंशी को पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से दिल्ली के जंगपुरा के ज्वेलरी शॉप में की गई चोरी के मामले में साढ़े 18 किलों सोना-हीरे के आभूषण और बिलासपुर, कवर्धा में हुई चोरी के मामले में ज्वेलरी भी जब्त की है।
दिल्ली चोरी का छत्तीसगढ़ कनेक्शन
पुलिस को ये बड़ी सफलता एसपी संतोष सिंह के नेतृत्व में मिली है। दिल्ली पुलिस भी बिलासपुर पुलिस के संपर्क में है। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर दिल्ली जंगपुरा में सनसनीखेज ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की बात भी कबूल की है। आरोपी के कब्जे से दिल्ली जंगपुरा में चोरी हुए सोना और हीरे के आभूषण मिले हैं। आरोपी ने पूछताछ में कवर्धा निवासी अपने साथी शिवा चंद्रवंसी के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है।
अग्रसेन चौक के पास की थी चोरी
बिलासपुर में हुए 19 अगस्त और 23 अगस्त की चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दिए थी। शहर के बीचो-बीच स्थित अग्रसेन चौक के पास चोरों ने सात दुकानों को अपना शिकार बनाते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
ये भी पढ़ें:
Janna Jaruri Hai: आखिर क्यों टूथब्रश के लिए सुरक्षित नहीं हैं बाथरूम, जानिए इसकी वजह
भैंस की अनूठी नस्ल, जो एक दिन में देती है इतना दूध, आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान!
Viral News: कभी 5 रुपए में करता था गुजरा, आज यही नाई ROLLS-ROYCE जैसी कारों में चलता है
बिलासपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, लोकेश श्रीवास, शिवा चंद्रवंशी, एसपी संतोष सिंह, चोरी बिलासपुर, Bilaspur News, Chhattisgarh News, Lokesh Shriwas, Shiva Chandravanshi, SP Santosh Singh, Chori Bilaspur,