इंदौर। पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आज एक फर्जी मार्कशीट बनाने वाली गैंग का खुलासा किया है। फर्जी मार्कशीट का यह धंधा पिछले पांच साल से चल रहा था। पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक फर्जीवाड़ा करने वाला ये गिरोह अभी तक एक एक हजार से ज्यादा फर्जी मार्कशीट बना चुका है।
विजय नगर थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह B.H.M.S., B.A.M.S., B.PHARMA, M.PHARMA, D.PHARMA, G.N.M., LABE TECH. एवं 10वी, 12वी की फर्जी मार्कशीटें बनाते थे। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की खोजबीन कर रही है।
पिछले 5 साल बना रहे हैं फर्जी मार्कशीट
इस फर्जीवाड़े की इंदौर पुलिस को सूचना मिली थी। कि दिनेश तिराले और मनीष अपने अन्य साथियों की मदद से तकरीबन 5 साल से फर्जी मार्कसीट बनाने का कार्य कर रहा है। बता दें कि यह गिरोह 8वीं, से लेकर बी.ए.एम.एस. तक की फर्जी मार्कसीट बनाने का काम कर रहा था।
फर्जी मार्कशीट बनाने के नाम पर आरोपी लोगों से लाखों रुपए वसूला करते थे। पुलिस ने बताया यह कार्रवार्ई मुखबिर की सूचना पर की गई है। डीसीपी अभिषेक आनंद द्वारा एक टीम बनाई गयी और मुखबिर कि बताई जगह पर आरोपी दिनेश तिरोले और मनीष के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ़्तार किया।
बड़ी संख्या में मिली फर्जी मार्कशीट
इंदौर पुलिस को आरोपियों के घर से करीब 50 से 60 मार्कशीट मिली है। जब्त की गई मार्कशीट दिल्ली, बिहार, म.प्र., पंजाब, राजस्थान व कई प्रान्तों व यूनिवर्सिटी के नाम से फर्जी तरीके से यूनिवर्सिटी के नाम से बनाई गई है। आरोपियों इस फर्जीवाड़े के जरिए करोड़ो रुपए की अवैध कमाई की है।
पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
इस फर्जी मार्कशीट बनाने के गोरखधंधे में और भी लोग शामिल है। मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी दिनेश और मनीष से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि विश्वविद्घालय की मांग पर फर्जी मार्कशीट को बनाया जाता था। बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में केस जुड़ी कई अमह परतें खुल सकती है। इसमें कुछ और भी लोगों के नाम शामिल किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
ड्रीम गर्ल 2 का नया पोस्टर रिलीज़, दिखी आयुष्मान खुराना संग अनन्या पांडे की जबरदस्त केमिस्ट्री
MP Weather Update: अगले 24 घंटे में 13 जिलों में होगी भारी बारिश! गरज-चमक के साथ Yellow Alert जारी
Weather Update: छत्तीसगढ़ में 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अर्लट
Mohammad Rafi Biggest Fan: रफी साहब का ऐसा दीवाना, जिसके पास है 85% ग्रामोफोन रिकॉर्ड कलेक्शन