Advertisment

MP News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय ठग गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, गहने और नगदी जब्त

जिला पुलिस को ठगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने प्रेस कॉन्फेंस कर अंतरराज्यीय ठग गिरोह का खुलासा किया।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय ठग गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, गहने और नगदी जब्त

उज्जैन। जिला पुलिस को ठगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने प्रेस कॉन्फेंस कर अंतरराज्यीय ठग गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 आरोपियों को बिहार तो 1 आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है।

Advertisment

आरोपियों के पास गहनें बरामद

आरोपियों के पास से सोने के कई जेवरात, दो बाइक, और कई हथियार भी बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी शहरों में बर्तन और जेवर चमकाने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया करते थें। इस गैंग ने देश के कई राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों के पास से सोने के कंगन, चेन, कान के टॉप्स, अंगूठी, नाक का कांटा, सोना चमकाने का पाउडर, दो बाइक, एक रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।

इन प्रदेशों में भी की चोरियां

इसके अलावा आरोपियों ने प्रदेश के सागर, पेटलावद, भोपाल कटनी के साथ ही देश के कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है।

पुलिस ने अवैध शराब की जब्त

आगर मालवा। जिले में अवैध शराब के व्यापार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब इसी कड़ी में पुलिस को जांच के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली है। पूछताछ में ड्रायवर ने बताया कि चंडीगढ़ से इंदौर होकर यह अवैध शराब आगे की ओर जानी थी। पुलिस ने 245 पेटी महंगी अंग्रेजी जब्त की है। शराब की बोतलें ट्रक में छिपाकर रखी गई थीं।

Advertisment

नकली दस्तावेज जब्त

पहले तो पुलिस को ट्रक ड्राइवर ने बताया वह सेनटाइजर को ले जा रहा है। बाद में जब पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली जिसमें ट्रक में एक पाटीशन बनाकर शराब रखी हुई थी। शराब मफियों के द्वारा नकली दस्तावेज भी तैयार किए गए थे। ताकि ट्रक विभिन्न राज्यों से गुजरे तो जाने में कोई शासकीय बाधा न आए।

एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध मृत्यु

उज्जैन। जिले में एक घर में चार शव मिलने से सनसनी फैल गई।मामला जानकी नगर का है। जहां एक परिवार के 4 सदस्यों की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची है। शुरुआती जांच में यह सुसाइड का केस लग रहा है। जानकारी के मुताबिक शव मनोज राठौर, पत्नी ममता, उनके बेटे लक्की और बेटी के हैं। एसपी ने बताया कि परिवार मंदिर के पास फूल सामग्री की रेहड़ी लगाता था।

किराए के मकान में रह रहा था परिवार

तीन महीने पहले ही परिवार जयसिंहपुरा से यहां शिफ्ट हुआ था। घर का किराया करीब 1800 रुपए महीना है। पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन लोगों के मुंह से झाग निकल रहा था। वहीं पति का शव फांसी पर लटका मिला। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक के लिए आज योजना पर अमल करने का अच्छा अवसर है, होगी कार्यसिद्धि, जानें अपना राशिफल

Jawan Box Office Day 14: बाहुबली 2 को पछाड़कर आगे निकली जवान की स्पीड, जानिए कितना रहा कुल कलेक्शन

Santan Saptami 2023: आज या कल, कब रखा जाएगा संतान सप्तमी का व्रत, जानें सही तिथि और कारण

Advertisment

Karela Health Benefits: खाने में कड़वी सब्जी करेला में छुपे है अनगिनत फायदे, इम्यून सिस्टम को बनाता है मजबूत

MP Weather Update: बंगाल की खाड़ी एक्टिव हुआ साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम, 22 से 24 सितंबर तक जोरदार बारिश के आसार

उज्जैन  न्यूज, आगरमालवा न्यूज, मप्र न्यूज, अंतरराज्यीय ठग गिरोह, अवैध शराब, Ujjain News, Agarmalwa News, MP News, Interstate Thug Gang, Illegal Liquor

MP news illegal liquor ujjain news मप्र न्यूज उज्जैन  न्यूज Agarmalwa News Interstate Thug Gang अंतरराज्यीय ठग गिरोह अवैध शराब आगरमालवा न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें