Advertisment

पुलिस ने खोज निकाला मंत्री का भतीजा, परिजनों ने जताई थी किडनेपिंक की आशंका

पुलिस ने खोज निकाला मंत्री का भतीजा, परिजनों ने जताई थी किडनेपिंक की आशंकाPolice-found-nephew-of-minister-relatives-had-expressed-fear-of-Kidnepink

author-image
Bansal News
Firozabad: पुलिस के हत्थे चढ़ा ढाई करोड़ रुपये का गांजा, 8 तस्कर गिरफ्तार

ग्वालियर। सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के भाई देवेन्द्र भदौरिया का बेटा गौरव शुक्रवार को घर से 8 लाख रुपए की नगदी और तिजोरी से गहने लेकर गायब हो गया था। पुलिस ने गौरव को मुरैना जिले के धनेला गांव से बरामद किया है। गौरव 11वीं कक्षा का छात्र है। गौरव के परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना देते हुए अगवा होने की आशंका जताई थी। इतना ही नहीं परिजनों ने कुछ संदिग्धों के नाम भी पुलिस को बताए थे। हालांकि गौरव खुद ही घर से पैसे लेकर भागा था। बताया जा रहा है कि घर से कैश और जेवरात से भरी तिजोरी लेकर गायब होने के बाद सबसे पहले नाबालिग गौरव अपने दोस्त धीरेन्द्र के साथ मुरैना के पहाड़ी गांव पहुंचा। जहां उन्होंने अपने दो दोस्तों रविन्द्र और पोचू को बुलाया। इसके बाद वहीं पर छैनी और हथौड़ी से तिजोरी को तोड़ी। तिजोरी के जेवरात उन्होंने धीरेन्द्र गुर्जर के पिता को रखने के लिए दिए और फिर चारों वीडियो कोच बस में सवार होकर दिल्ली निकल गए।

Advertisment

दिल्ली में किए पैसे खर्च
दिल्ली पहुंचने पर गौरव ने अपने दोस्तों के साथ एक लग्जरी कार हायर की और दिल्ली की सैर की। गौरव ने दिल्ली में मंहगे सामानों की खरीद की और फाइव स्टार होटल में खाना खाया। दिल्ली से ही गौरव ने सवा लाख रुपए का एप्पल कंपनी का मोबाइल खरीदा और 17 हजार रुपए के ब्रांडेड जूते भी लिए। उसने दोस्तों को भी शॉपिंग कराई और कपड़े दिलाए। दिल्ली में घूमने फिरने और शॉपिंग करने के बाद गौरव दोस्तों के साथ इनोवा कार से ही वापस ग्वालियर लौटे और एक गेस्ट हाउस पहुंचे। पुलिस को गौरव की ग्वालियर आने की सूचना मिली। पुलिस ने गौरव को बरामद कर लिया है।

CG news Bansal Group Bansal News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal parijan gaurav bhadoriya gaurav police found mantri ka bhatija minister nephew police found gaurav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें