MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर में भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा और बुलडोजर (MP News) की कार्रवाई के बाद अब माहौल और भी ज्यादा गर्मा गया है। अप्रिय घटना न हो, इसके लिए वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं, जुमे की नमाज को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। वहीं, सभी मस्जिदों के बाहर हथियार बंद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं, इसी के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में बुलडोजर (MP News) को भी तैनात किया गया है। दरअसल पुलिस को आशंका है कि यहां पर कार्रवाई को लेकर किसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है। साथ ही हिंसा भड़कने की भी पूरी आशंका जताई जा रही है। यहीं कारण है कि पुलिस विभाग इस स्थिति से निपटने के लिए छत्तरपुर के आसपास के जिलों से भारी पुलिस बल को बुला रहा है। वहीं, उपद्रवियों पर वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखी जा रही है।
कांग्रेस ने उठाए बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल
छतरपुर बुलडोजर कार्रवाई पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सवा बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस तरह की कार्रवाई के अधिकार नहीं हैं। इस तरीके से बने मकान को गिरा देना किसी भी कानून में नहीं लिखा है। गलती है तो एफआईआर करके उसे जेल भेज देना चाहिए था। उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन इस तरह से मकान को गिराने देना कहीं से भी सही नहीं है।
विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भोपाल से विधायक आरिफ मसूद ने बिना नोटिस दिए घर और गाड़ियां तोड़ने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छतरपुर की कार्रवाई सीधे-सीधे न्याय व्यवस्था से बिल्कुल विपरीत है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि यहां संविधान लगभग समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है। कोई अपराधी अपराध करता है तो उसके लिए न्याय व्यवस्था में कार्रवाई के लिए प्रावधान है, इस संबंध में विधायक मसूद में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है।
क्या है पूरा मामला
22 अगस्त को कार्रवाई के दौरान आरोपी हाजी शहजाद अली के आलीशान बंगले को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया था। माना जा रहा है कि इस बंगले की अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। साथ ही घर तोड़ते समय वहां पर खड़ी कई महंगी गाड़ियां भी चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है कि हाजी शहजाद अली कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष भी रह चुका है। उसके घर पर खड़ी एक गाड़ी पर उपाध्यक्ष की प्लेट लगी हुई थी। इसी सख्त एक्शन के बाद भोपाल विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा था।
ये भी पढ़ें- Anil Ambani को शेयर बाजार में बड़ा झटका: SEBI ने किया इतने साल के लिए बैन, लगाया करोड़ों का जुर्माना; शेयर भी गिरे
ये भी पढ़ें- भारत में जल्द शुरू हो सकती है जनगणना: जातीय गणना पर BJP-कांग्रेस में टकराव! इतने साल में पूरी होगी गिनती