Advertisment

CG Naxalite Elimination Plan: नक्‍सली इलाकों में बढ़ रहे फोर्स के कैंप, बस्‍तर संभाग में औसत 9 नागरिकों पर एक जवान तैनात

CG Naxalite Elimination Plan: नक्‍सली इलाकों में बढ़ रहे फोर्स के कैंप, बस्‍तर संभाग में औसत 9 नागरिकों पर एक जवान तैनात

author-image
Sanjeet Kumar
CG Naxalite Elimination Plan

CG Naxalite Elimination Plan

CG Naxalite Elimination Plan: देशभर में रेश्यो के हिसाब से देखें तो सबसे ज़्यादा मिलिट्री सेंसेटिव इलाका बस्तर को माना जाता है। इस संभाग में हर 9 नागरिकों के पीछे पैरामिलेट्री फोर्स का एक जवान तैनात है। 12 अगस्त 2024 को पब्लिश एक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा भी हुआ है। यह खुलासा सिटीजन्स रिपोर्ट ऑन सिक्योरिटी एंड इनसिक्योरिटी के नाम से पब्लिश रिपोर्ट में में हुआ है।

Advertisment

संभाग के 7 ज़िलों में 10 से ज़्यादा पैरामिलेट्री फ़ोर्स (CG Naxalite Elimination Plan) के जवान तैनात हैं। इनमें छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, सीएपीएफ, स्पेशल टास्क फोर्स, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स शामिल हैं।

250 से ज्‍यादा कैंप बनाए गए हैं

बस्‍तर आईजी सुंदरराज पी (CG Naxalite Elimination Plan) ने बताया कि 2019 के बाद सिर्फ 4 साल में सुरक्षा बलों के 250 से ज़्यादा कैंप बनाए गए हैं।  नियद नेल्लानार योजना के तहत 58 और कैंप खोले जाने हैं। बस्तर डिवीजन के हर 2 से 7 किलोमीटर की रेंज में सुरक्षा बल का एक कैंप बनाया जा चुका है।

टाइम लाइन की गई तय

नक्सल (CG Naxalite Elimination Plan) मामलों के जानकार मनीष गुप्ता ने बताया कि आबादी का घनत्व कम होने की वजह से ऐसे आंकड़े सामने आए हैं। नक्सलियों के खात्मे के लिए  टाइम लाइन तय कर दी गई है। इसलिए न केवल फोर्स  बल्कि संसाधन भी जुटाए जा रहे हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Pending Sub-Inspector Exam: छत्‍तीसगढ़ में SI भर्ती का 6 साल बाद भी परिणाम नहीं, 2018 के कैंडिडेट्स ने PHQ घेरा

ये फोर्स कर रही नागरिकों की रक्षा

अनुपात के हिसाब से देश भर में सबसे ज्यादा सैन्य संवेदनशील इलाका बस्तर है। डिवीजन में हर 9 नागरिकों के पीछे पैरामिलेट्री फोर्स का एक जवान (CG Naxalite Elimination Plan) तैनात है। 12 अगस्त 2024 को प्रकाशित 80 पन्नों की एक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है।

सिटीजन्स रिपोर्ट ऑन सिक्योरिटी एंड इनसिक्योरिटी के नाम से प्रकाशित इस रिपोर्ट का संकलन मानव अधिकार संगठन और सोशल एक्टिविस्ट ने पिछले साल फरवरी से अप्रैल के बीच किया। रिपोर्ट से इस बात का भी खुलासा होता है कि संभाग के 7 जिलों में 10 से अधिक पैरामिलेट्री बलों के जवान तैनात किए गए हैं।

Advertisment

इनमें छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, सीएपीएफ, स्पेशल टास्क फोर्स, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स शामिल है। ये कैंप 2019 के बाद सिर्फ 4 साल के अंतराल में सुरक्षा बलों के 250 से अधिक कैंप स्थापित हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: UP शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों को SC से राहत, 69 हजार शिक्षकों की भर्ती केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Govt CG Naxalite CG Naxalite News CG Bijapur News Chhattisgarh Naxalite naxali sanghathan CG Naxalite Elimination Plan cg Police force camps
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें