Advertisment

Lost & Found Case: पुलिस ने 50 से ज्यादा मोबाइल ढूंढ कर लोगों तक पहुंचाया, अलग-अलग जिलों और प्रदेशों से बरामद किए फोन

Lost & Found Case: पुलीस ने खोजें चोरी हुए 50 से ज्यादा मोबाइल, Police-find-more-than-50-mobile-phones

author-image
Bansal news
Lost & Found Case: पुलिस ने 50 से ज्यादा मोबाइल ढूंढ कर लोगों तक पहुंचाया, अलग-अलग जिलों और प्रदेशों से बरामद किए फोन

खंडवा। पुलिस ने आज 50 से ज्यादा मोबाइल ढूंढके उनके मालिकों को लौटाए। यह वह मोबाइल है जो पिछले कुछ महीनों में चोरी या गुम गए थे और जिनकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज थी। पुलिस के साइबर सेल ने खंडवा सहित अलग-अलग जिलों और प्रदेशों से यह मोबाइल बरामद किए हैं। एक मोबाइल तो पुलिस तेलंगाना से बरामद करके लाई है । यह सभी मोबाइल एंड्राइड है और इनकी कुल कीमत लगभग 7 लाख रु है।

Advertisment

खंडवा पुलिस कंट्रोल रूम में आज पुलिस ने मोबाइल घूमने की शिकायत करने वाले लोगों को बुलाया और उनके हाथों में उनके गुमे हुए या चोरी हुए मोबाइल वापस दिए। मोबाइल लेने आए अधिकांश लोगों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी कि उन्हें कभी उनका मोबाइल वापस भी मिलेगा। लेकिन आज जब पुलिस ने इन्हें अपने मोबाइल वापस लौटाए तो वह गदगद हो गए। यह सभी मोबाइल एंड्रॉयड है जिनकी शिकायत थाने में दर्ज थी।

खंडवा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अपनी निजी जानकारी और फोटोग्राफ मोबाइल में नहीं रखें यदि जरूरी हो तो ही मोबाइल ट्रैकिंग ऐप का इस्तेमाल करें। मोबाइल चोरी होने या घूमने की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

publive-image

Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bansal mp today news bansal news police headquaters lost&foundcase
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें