खंडवा। पुलिस ने आज 50 से ज्यादा मोबाइल ढूंढके उनके मालिकों को लौटाए। यह वह मोबाइल है जो पिछले कुछ महीनों में चोरी या गुम गए थे और जिनकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज थी। पुलिस के साइबर सेल ने खंडवा सहित अलग-अलग जिलों और प्रदेशों से यह मोबाइल बरामद किए हैं। एक मोबाइल तो पुलिस तेलंगाना से बरामद करके लाई है । यह सभी मोबाइल एंड्राइड है और इनकी कुल कीमत लगभग 7 लाख रु है।
खंडवा पुलिस कंट्रोल रूम में आज पुलिस ने मोबाइल घूमने की शिकायत करने वाले लोगों को बुलाया और उनके हाथों में उनके गुमे हुए या चोरी हुए मोबाइल वापस दिए। मोबाइल लेने आए अधिकांश लोगों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी कि उन्हें कभी उनका मोबाइल वापस भी मिलेगा। लेकिन आज जब पुलिस ने इन्हें अपने मोबाइल वापस लौटाए तो वह गदगद हो गए। यह सभी मोबाइल एंड्रॉयड है जिनकी शिकायत थाने में दर्ज थी।
खंडवा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अपनी निजी जानकारी और फोटोग्राफ मोबाइल में नहीं रखें यदि जरूरी हो तो ही मोबाइल ट्रैकिंग ऐप का इस्तेमाल करें। मोबाइल चोरी होने या घूमने की सूचना तुरंत पुलिस को दें।