Advertisment

Naxali Invisible Suit: नक्सलियों ने बनाए स्पेशल सूट, बारिश में जवानों को चकमा देने की थी तैयारी; ऐसे खुला राज

Naxali Invisible Suit: जवानों ने नक्सलियों की बड़ी प्लानिंग को फेल करते हुए उनके तीन अदृश्य सूट बरामद किए हैं।

author-image
aman sharma
Naxali Invisible Suit: नक्सलियों ने बनाए स्पेशल सूट, बारिश में जवानों को चकमा देने की थी तैयारी; ऐसे खुला राज

Naxali Invisible Suit: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के दौरान जवानों को जंगल (Naxali Invisible Suit) में चकमा देने के लिए नक्सलियों ने पहले से ही बड़ी तैयारी कर रखी है। हालांकि, जवानों ने नक्सलियों के इस प्लान पर पानी फेर दिया है।

Advertisment

दरअसल, जंगल में जवानों से मुठभेड़ के लिए नक्सलियों (Naxali Invisible Suit) ने खास सूट बनाए हैं, जिन्हें पहनकर जंगल में उनके स्नाइपर और जवानों को जंगल में दिखाई नहीं देंगे और वहीं, इसका फायदा उठाकर जवानों पर बड़े हमले करेंगे।

हालांकि, पहले ही पुलिस ने नक्सलियों (Naxali Invisible Suit) की इस प्लानिंग का खुलासा कर दिया और जंगलों में से उन्होने अदृश्य होने के लिए बनाए 3 सूट को कब्जे में कर लिया है।

मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सुकमा जिले के कंगालतोंग इलाके में नक्सलियों (Naxali Invisible Suit) की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसपर तुरंत फैसला लेते हुए फोर्स को ऑपरेशन के लिए भेजा था। इस सूचना के बाद गुरुवार को बस्तर फाइटर, CRPF, कोबरा कमांडो की संयुक्त टीम ने इलाके में मौजूद नक्सलियों के ठिकाने तक पहुंच गई।

Advertisment

जैसे ही नक्सलियों ने जवानों के दल को अपनी तरफ बढ़ता देखा तो वह सभी भाग खड़े हुए। इसके बाद जवानों ने उस इलाके की सर्चिंग की तो उन्हें भारी मात्रा में नक्सलियों के द्वारा छोड़ा हुआ सामान बरामद हुआ था, इसी में पुलिस को तीन स्पेशल सूट भी मिले थे।

बारिश में बड़ा अटैक करने की योजना

पुलिस को जंगलों से नक्सलियों (Naxali Invisible Suit) के पास से अभी तक सिर्फ तीन सूट मिले हैं, अब पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है कि नक्सलियों के पास ऐसे कितने सूट और हैं। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस सूट का यूज जंगल में छिपने या फिर जवानों पर हमाले के लिए किया जा सकता है।

वहीं, यह भी माना जा रहा है कि इस बार गर्मी में नक्सली टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैंपेन) के दौरान वह जवानों पर कोई भी बड़ा हमला नहीं कर पाए हैं, जिसके बाद वह इस सूट का उपयोग बारिश में हमले के दौरान करने की फिराक में थे। हालांकि, नक्सलियों से सूट मिलने के बाद जवान और भी अधिक संतर्क हो गए हैं।

Advertisment

पत्ती, फूल और काई से बना है सूट

बता दें कि पुलिस को नक्सलियों (Naxali Invisible Suit) के पास से जंगल में जो सूट बरामद हुआ है उसमें पत्ती, फूल और काई सब लगा हुआ है। इसे पहनने के बाद वह जंगल के परिदृश्य में पूरी तरह से घुल-मिल जाएंगे।

वहीं, इस सूट को पहने के बाद उन्हें झाड़ियों और पत्तियों के बीच पहचानना काफी मुश्किल होगा। अक्सर इस तरह के खास सूट का यूज स्नाइपर टारगेट से छुपने के लिए करते हैं, ताकि वह दूर पहाड़ों या ऊंचे स्थान जैसे ही रंग में ढलकर दूर से ही निशाना बना सके।

ये भी पढ़ें- CG Minor Thief News: पुलिस ने 15 साल के नाबालिग को किया गिरफ्तार, घर से चुराए थे लाखों रुपए और गहने; पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Advertisment

ये भी पढ़ें- Yogi Adityanath: आज सीएम योगी और RSS प्रमुख मोहन भागवत के बीच गोरखपुर में अहम मीटिंग

Advertisment
चैनल से जुड़ें