Advertisment

Kerla news: दुल्हन को घसीटकर ले गई पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा, जानें पूरा मामला

केरल के कोवलम में लड़की की शादी अलग धर्म की लड़की के साथ होने ही वाली थी कि उससे कुछ मिनट पहले ही पुलिस दुल्हन को घसीटकर अपने साथ ले गई।

author-image
Bansal news
Kerla news: दुल्हन को घसीटकर ले गई पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा, जानें पूरा मामला

तिरुवनंतरपुरम केरल के कोवलम में अलग धर्म के लड़की की शादी अलग धर्म की लड़की के साथ होने ही वाली थी कि उससे कुछ मिनट पहले ही पुलिस दुल्हन को घसीटकर अपने साथ ले गई।  केरल के कोवलम में एक मंदिर में विवाह बंधन में बंधने से चंद मिनट पहले ही किसी फिल्म की तरह पुलिस वहां आई और दुल्हन को कथित रूप से जबरन अपने साथ ले गई।  इस दौरान दुल्हन चिल्लाती रही और यह कहती रही कि वह नहीं जाना चाहती है, लेकिन पुलिसकर्मी उसे जबरन खींचकर ले गए।

Advertisment

Rahul Gandhi Birthday: आखिर क्यों रखा था नाम बदलकर ‘राउल विंसी’, आज 53 साल के हुए राहुल गांधी

पुलिस ने दूल्हे को दुल्हन के पास जाने से रोका

घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जिसमें दुल्हन चिल्ला-चिल्ला कर यह कहती दिख रही है कि वह जाना नहीं चाहती, जबकि पुलिसकर्मी उसे एक निजी वाहन की ओर खींचकर ले जाते दिख रहे हैं।  वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ने दूल्हे को भी दुल्हन के पास जाने से रोका। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक अधिकारी दुल्हन को चिल्लाकर वाहन में बैठने के लिए कह रहा है, जिसके बाद युवती को वाहन के भीतर धक्का दिया गया और अन्य अधिकारी भी उसमें बैठकर घटनास्थल से चले गए।

दुल्हन को अदालत के सामने किया गया पेश

दूल्हा दुल्हन ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया है कि दुल्हन अल्फिया को बाद में एक मजिस्ट्रेट की अदालत में ले जाया गया, जहां उसने बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से दूल्हे अखिल के साथ गई थी। अल्फिया ने कहा, 'अखिल भी वहां पहुंच गया था और मेरा बयान दर्ज करने के बाद मुझे अखिल के साथ जाने दिया गया। '

Advertisment

लड़की को अदालत में पेश करना था: पुलिस

इस मामले में अब पुलिस ने सफाई दी है और कहा है कि लड़की के अपहरण की शिकायत आई थी, जिसे कोर्ट में पेश करना था। अलाप्पुझा जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कायमकुलम पुलिस थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई गई थी और इसके तहत उन्हें महिला को वहां की एक अदालत में पेश करना था।

लड़की के माता-पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत

अल्फिया ने कहा कि पुलिस उसे ले गई, जबकि उसने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि वह अखिल के साथ अपनी मर्जी से विवाह करने के लिए उसके साथ जा रही है, जिसे वह एक साल से अधिक समय से जानती है।   उसने कहा, 'उसके बाद कायमकुलम पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। यह शिकायत मेरे माता-पिता ने दर्ज कराई थी।  वे नहीं चाहते कि मैं उसके (अखिल के) साथ रहूं।  वे मुझे उससे दूर करना चाहते हैं।

ये भी पढ़े :

UP Constable Vacancy 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन जल्द, इतने पदों पर होगी भर्ती

Advertisment

Satpura Bhawan Fire: सतपुड़ा भवन की आग का सच आज आएगा सामने, सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट

Rahul Gandhi Birthday: आखिर क्यों रखा था नाम बदलकर ‘राउल विंसी’, आज 53 साल के हुए राहुल गांधी

Shani Vakri 2023: आज से शनि की वक्री चाल शुरू, किन राशियों के लिए होगा शुभ और अशुभ, जानें उपाय

Advertisment

wedding bride KERALA केरल Kerala News kerala police शादी दुल्हन Dramatic Incident केरल पुलिस केरल समाचार नाटकीय घटना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें