Advertisment

भोपाल में पुलिस हिरासत में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौत: तबीयत बिगड़ने पर एसआई ने अस्पताल जाने से रोका, कहा ड्रामा कर रहा

Police Custody Death In MP: एमपी में क्राइम बड़ने के साथ ही पुलिस हिरासत में मौत के मामले भी सामने आ रहे बीते कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं

author-image
Rohit Sahu
भोपाल में पुलिस हिरासत में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौत: तबीयत बिगड़ने पर एसआई ने अस्पताल जाने से रोका, कहा ड्रामा कर रहा
Police Custody Death In MP: एमपी में क्राइम बड़ने के साथ ही पुलिस हिरासत में मौत के मामले भी सामने आ रहे बीते कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था एकदम चौपट हो रही है। ताजा मामला राजधानी भोपाल से जहां पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अस्पताल ले जाने से रोका था जिसके बाद मौत हुई।

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल जाने से रोका

पीडब्ल्यूडी कर्मचारी को पुलिस ने बहू की शिकायत पर ऐशबाग थाने बुलाया था। बुधवार शाम को पत्नी और बेटे के साथ वे थाने पहुंचे। यहां उनकी तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उन्होंने सब इंस्पेक्टर से जाने के लिए इजाजत मांगी। पूरा परिवार सब इंस्पेक्टर की बदसलूकी से दहशत में था।पत्नी ने बताया कि पति को घबराहट हो रही थी, एसआई को जब ये बात बताई तो एसआई ने अस्पताल जाने की अनुमति नहीं दी। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि ड्रामा कर रहा है, तुझे लॉकअप में बंद कर डंडे मारूंगा। इसके बाद वे बेसुध होकर गिर पड़े। आनन-फानन में हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 58.85 प्रतिशत वोटिंग, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23 फीसदी मतदान

न्यायिक जांज कराई जाएगी

डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने कहा कि बाग फरहत अफजा में हुई घटना की न्यायिक जांच होगी। मोहम्मद अकरम (55), पीडब्लूडी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, भारत टॉकीज कार्यालय में तैनात थे। उनकी 19 वर्षीय बहू ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने के लिए ऐशबाग थाने में बुधवार शाम 7 बजे पहुंची थी।

यह भी पढ़ें: Tirupati Balaji Prasad Controversy: तिरुमाला प्रसाद में मिलाई जानवरों की चर्बी, आंध्र CM नायडू का जगन सरकार पर आरोप

इसलिए बुलाया था थाने

पुलिस का कहना है कि थाने में पीडब्लूडी कर्मचारी के परिवार और बहू के परिवार के बीच बहस हुई। इस दौरान कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने थाने में मारपीट की घटना होने से इनकार किया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में भी किसी तरह की मारपीट या अभद्रता के सबूत नहीं मिले हैं।

Advertisment
MP news police custody Police Custody Death In MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें