तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल जाने से रोका
पीडब्ल्यूडी कर्मचारी को पुलिस ने बहू की शिकायत पर ऐशबाग थाने बुलाया था। बुधवार शाम को पत्नी और बेटे के साथ वे थाने पहुंचे। यहां उनकी तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उन्होंने सब इंस्पेक्टर से जाने के लिए इजाजत मांगी। पूरा परिवार सब इंस्पेक्टर की बदसलूकी से दहशत में था।पत्नी ने बताया कि पति को घबराहट हो रही थी, एसआई को जब ये बात बताई तो एसआई ने अस्पताल जाने की अनुमति नहीं दी। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि ड्रामा कर रहा है, तुझे लॉकअप में बंद कर डंडे मारूंगा। इसके बाद वे बेसुध होकर गिर पड़े। आनन-फानन में हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
न्यायिक जांज कराई जाएगी
डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने कहा कि बाग फरहत अफजा में हुई घटना की न्यायिक जांच होगी। मोहम्मद अकरम (55), पीडब्लूडी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, भारत टॉकीज कार्यालय में तैनात थे। उनकी 19 वर्षीय बहू ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने के लिए ऐशबाग थाने में बुधवार शाम 7 बजे पहुंची थी।
यह भी पढ़ें: Tirupati Balaji Prasad Controversy: तिरुमाला प्रसाद में मिलाई जानवरों की चर्बी, आंध्र CM नायडू का जगन सरकार पर आरोप
इसलिए बुलाया था थाने
पुलिस का कहना है कि थाने में पीडब्लूडी कर्मचारी के परिवार और बहू के परिवार के बीच बहस हुई। इस दौरान कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने थाने में मारपीट की घटना होने से इनकार किया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में भी किसी तरह की मारपीट या अभद्रता के सबूत नहीं मिले हैं।