Advertisment

Police Constable Bharti 2022: जल्दी करें! 26,210 पुलिस कांस्टेबल की भर्तियां, ये रहीं तारीखें

Police Constable Bharti 2022: जल्दी करें! 26,210 पुलिस कांस्टेबल की भर्तियां, ये रहीं तारीखें...Police Constable Bharti 2022: Good News! Recruitment of 26210 constable, here are the dates.

author-image
Bansal News
SSC CPO SI Notification: सब-इंस्‍पेक्‍टर पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्‍लाई

UP Police Constable Recruitment: पुलिस की बैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बंपर भर्ती की खबर के साथ ही शानदार मौका है।दरअसल ये शानदार मौका यूपी पुलिस में आया है. यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26210 पदों पर भर्ती को नोटिफिकेशन अब सितंबर 2022 महीने में ही जारी हो सकता है. इससे पहले उम्मीद थी कि यूपी पुलिस में कांस्टेबलों की बंपर भर्ती अगस्त अंत तक शुरू हो जाएगी, लेकिन अभी तक भर्ती नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. अब उम्मीद है कि सितंबर महीने में जल्द ही कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. Police Constable Bharti 2022

Advertisment

उत्तरप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने दी जानकारी-Police Constable Bharti 2022

इस बारे में उत्तरप्रदेश जनसंपर्क ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी पल इस नौकरी का नोटीफिकेशन आ सकता है।

publive-image

यहां जारी होगा नोटिफिकेशन-

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन यूपी के भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आएगा। इस बोर्ड की वेबसाइट का लिंक ये upbpbp.gov.in होगा जिस पर आवेदन  जारी किया जाएगा. इसी पोर्टल पर भर्ती नोटिफिकेशन आते ही ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख, आवेदन फीस, आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता समेत कई जरूरी जानकारी दी जाएंगी.

ये रहेगी योग्यता-

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की कांस्टेबल भर्ती 2022 में 18 से 22 साल के 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे, हालांकि यह आयु सीमा और योग्यता संभावित है. आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी चीजें क्लियर हो पाएंगी.

Advertisment

इतनी ही टक्कर-

यूपी  पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक, इस बार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 20 लाख कैंडिडेट्स हिस्सा ले सकते हैं. इस हिसाब से माना जा सकता है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में एक पद के लिए 76 दावेदार होंगे. ऐसे में कांस्टेबल परीक्षा में काफी ज्यादा कम्प्टीशन देखने को मिलेगा.

सीएम ने दिए थे निर्देश-

कुछ हफ्ते पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि पुलिस विभाग में लगभग 40 हजार पदों पर भर्तियां 31 दिसम्बर 2023 तक हर हाल में पूरी कर ली जाएं. भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 12वीं पास और इच्छुक अभ्यर्थी यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इतनी भारी मात्रा में कॉन्सटेबल की भर्तियों से युवाओं के मन में सरकारी नौकरी की चाहत और प्रबल हो गई है।

ऐसी स्थिति में जानकारों का कहना है कि छात्र बिना समय को गवाए तैयारी में लग जाएं क्योंकि इस बर कड़ी टक्कर होनी वाली है...Police Constable Bharti 2022

Advertisment
government jobs UP POLICE Lucknow यूपी पुलिस up police constable Constable Recruitment in UP Police Constable bharti notification 2022 State Police Recruitment and Promotion Board UP Police bharti in september UP Police Constable 26210 Recruitment UP Police Constable Recruitment UP Police Constable Recruitment 2022 up police constable salary up police constable vacancy 2022 UP Police Recruitment 2022 upbpbp.gov.in upbpbp.gov.in 2022 UPPBPB यूपी पुलिस भर्ती 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें