/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Police-Commemoration-Day-2020.jpg)
नई दिल्ली: पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि, पुलिस स्मृति दिवस पूरे भारत में हमारे पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। हम देशसेवा में शहीद हुए सभी पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हैं। उनके बलिदान और सेवा को हमेशा याद किया जाएगा।
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते पीएम मोदी
Police Commemoration Day is about expressing gratitude to our police personnel and their families all across India. We pay tributes to all the police personnel martyred in the line of duty. Their sacrifice and service would always be remembered. pic.twitter.com/69gkT1yH24
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2020
अमित शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
https://twitter.com/ANI/status/1318745957463248896
वहीं राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, जवानों के बलिदान की वजह से जनता चैन से सोती है। सुरक्षा के मोर्चे पर कई चुनौतियां होती हैं जिसके लिए जवान तैयार रहते हैं।
पुलिस स्मृति दिवस क्यों मनाया जाता है
दरअसल साल 1959 में चीन से लगी हमारी सीमा की रक्षा करते हुए 21 अक्टूबर को 10 पुलिसकर्मियों ने अपना बलिदान दिया था। देश के लिए शहीद हुए पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर साल 21 अक्टूबर को नैशनल पुलिस डे (National police day) यानि कि पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। आपको बता दें, पहले तिब्बत के साथ भारत की 2,500 मील लंबी सीमा की निगरानी की जिम्मेदारी भारत के पुलिसकर्मियों के दी गई थी।
1960 से मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस
जनवरी 1960 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों का वार्षिक सम्मेलन हुआ था। इस दौरान लद्दाख में शहीद हुए उन सभी वीर पुलिसकर्मियों और साल के दौरान शहीद हुए अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया था। जिसके बाद से ही हर साल के 21 अक्टूबर को 'स्मृति दिवस' के रुप में मनाने का फैसला लिया गया।
कोरोना में 343 पुलिसकर्मी शहीद
पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि कोरोना (Corona) के दौरान अपनी ड्यूटी में तैनात 343 पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवाई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें