Advertisment

शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्ज का आरोप: अतिथियों ने किया 2 दिन स्कूलों के बहिष्कार करने का आव्हान, ये बोले जीतू पटवारी

Atithi Shikshak Bhopal Andolan: भोपाल में नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज करने का कांग्रेस ने

author-image
Aman jain
Atithi Shikshak Bhopal Andolan

Atithi Shikshak Bhopal Andolan

Atithi Shikshak Bhopal Andolan: भोपाल में नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज करने का कांग्रेस ने आरोप लगाया है। इसी के साथ आपको बता दें कि प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों ने प्रदेश के सभी अतिथि शिक्षकों से दो दिन के लिए स्‍कूल का बहिष्‍कार करने की अपील भी की है।

Advertisment

प्रदर्शन करने वाले अतिथियों ने 03 और 04 अक्‍टूबर को प्रदेश के सभी अतिथियों से स्‍कूल न जाने की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस ने जबरदस्ती अतिथियों को सड़क से हटा दिया था।

दोपहर में बैरिकेडिंग करके प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया था। इसके बाद वे सड़क पर ही बैठ गए थे। रात 8 बजे तक वे सड़क पर बैठे रहे। इसके बाद पुलिस ने जबरन उन्हें सड़क से हटाया।

कांग्रेस ने लगाया लाठीचार्ज का आरोप (Atithi Shikshak Bhopal Andolan)

सड़क से उठाने के बाद प्रदर्शनकारी अतिथि शिक्षक (Atithi Shikshak Bhopal Andolan) कांग्रेस कार्यालय की ओर चले गए। अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष केसी पवार ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया। इसमें कई महिला शिक्षकों को भी चोट लगी है। इसी के साथ कांग्रेस पीसीसी चीफ ने भी पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है और सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट भी किया है।

Advertisment

https://twitter.com/jitupatwari/status/1841528267393699932

अतिथियों पर गोली चलाने की चेतावनी!

अतिथि शिक्षक सीएम हाउस की ओर जाने के लिए अड़े थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर अतिथियों को रोक दिया। पुलिस ने एक बैनर खोलकर कारगार गोली चलाने की चेतावनी दी थी। हालांकि इसे लेकर सियासी पारा चढ़ता उससे पहले ही पुलिस ने गोली चलाने वाली लाइन को मोड़कर स्टेपल कर दिया।

आमरण अनशन की दी थी चेतावनी

अतिथि शिक्षकों ने सरकार को आमरण अनशन की चेतावनी दे दी थी। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

केसी पवार ने अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि सरकार शाम 5-6 बजे तक अपना रूख स्पष्ट नहीं करती है तो अतिथि भोपाल की सड़कों पर आमरण अनशन करेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Free LPG Cylinder: दिवाली से पहले इस राज्य के लोगों के लिए सरकार का तोहफा, इन्हें मिलेगा फ्री में गैस सिलिंडर

#atithi shikshak guest teachers gathered at Ambedkar ground in Bhopal Protest; Bhopal; Police chased away the guests teachers Ambedkar Maidan was vacated
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें