Advertisment

Breaking News: पुलिस ने पकड़े वन्यजीवों के तस्कर, 6 मॉनिटर लिजर्ड के चमड़े और सांभर-चीतल के सींग बरामद

Breaking News: पुलिस ने पकड़े वन्यजीवों के तस्कर, 6 मॉनिटर लिजर्ड के चमड़े और सांभर-चीतल के सींग बरामद Police caught wildlife smugglers, 6 monitor lizard leather and sambar-chital horns recovered

author-image
Bansal News
Breaking News: पुलिस ने पकड़े वन्यजीवों के तस्कर, 6 मॉनिटर लिजर्ड के चमड़े और सांभर-चीतल के सींग बरामद

जबलपुर। प्रदेश के जबलपुर जिले में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में यहां नकली फ्रैक्ट्रियों के गोरखधंधे को पुलिस ने उजागर किया था। अब जबलुपर पुलिस ने वन्यजीवों की तस्करी करने वाली एक गैंग को पकड़ा है। आरोपी जंगल से वन्यजीव के अंगों की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने इस नेटवर्क का खुलासा किया है। गिरोह के दो सदस्यों के पास से 6 मॉनिटर लिजर्ड के चमड़े, पैंगोलिन के स्किन स्केल (पैंगोलिन के शरीर पर केराटिन के बने शल्क (स्केल) नुमा संरचना होती है जिससे यह अन्य प्राणियों से अपनी रक्षा करता है) और सांभर-चीतल के 24 सींग जब्त किए हैं।

Advertisment

वन्यजीवों के अंगों की तस्करी ताकत (सेक्स पावर) बढ़ाने वाले दवाओं के लिए की जा रही थी। सोमवार को वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और वन विभाग ने तस्करों को पकड़ते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस तस्कर गिरोह को बुजबुजा (बरही कटनी) के पास से पकड़ा है। इन आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की इसके बाद 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने पकड़ा था नकली फैक्ट्रियों का गोरखधंधा
प्रदेश के जबलपुर जिला गोरखधंधों का अड्डा बनता जा रहा है। यहां बीते दिनों नकली शैम्पू बनाने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। इसके बाद यहां प्रशासन ने नकली खाद की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया था। यहां प्रशासन ने छापा मारकर मौके से 115 बोरी नकली खाद जब्त किया था। इन बोरियों के अंदर चूने जैसा पदार्थ मिला था। मामला जबलपुर के मझौली क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस का था। यहां इस फॉर्महाउस में नकली खाद बनाया जा रहा था। प्रशासन को मुखबिरों द्वारा मामले की जानकारी मिली थी। इसके बाद प्रशासन ने यहां छापा मारा था।

बता दें कि इससे पहले यहां से पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी आरोपी नकली शैम्पू का गोरखधंधा कर रहे थे। ये सातों आरोपी डव, सनसिल्क और क्लीनिक प्लस कंपनियों के खाली डब्बों में नकली शैम्पू भरकर सस्ते दामों पर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा था। पुलिस के छापे के समय आरोपी अपने गोरखधंधे में लगे हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली कैमिकल और कंपनियों के खाली डब्बे भी जब्त किए थे। आरोपी कबाड़ से डव, सनसिल्क और क्लीनिक प्लस जैसी ब्रांडेड शैम्पू के डब्बे उठाते थे। इन डब्बों में नकली शैम्पू भरकर बेच देते थे। पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

Advertisment
Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार jabalpur news crime news of jabalpur crime news jabalpur news jungle news of jabalpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें