भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को हथियारों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों से आठ आरोपियों को 30 अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। इन हथियारों में देसी कट्टे, पिस्टल और 315 रायफल भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। ये सभी आरोपी हथियारों की तस्करी का गिरोह चला रहे थे। प्रदेश के सभी बड़े शहरों में हथियार सप्लाई करने का काम करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
सात शहरों में करनी पड़ी छापामार कार्रवाई
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रदेश के सात शहरों में छापामार कार्रावाई की है। इन शहरों में भोपाल, भिंड, मुरैना, सिरोंज, कुरवई, मंडीदीप और रायसेन जैसे शहर शामिल हैं। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस को कुछ जगहों से हथियार बनाने के कारखाने भी मिले हैं। पुलिस ने 30 हथियारों को जब्त कर लिया है। साथ ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें बादल सिंह, मनोज सिंह, गजेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह, गोलू अहिरवार, गगन राजपूत, आनंद शर्मा, दीपक राजपूत शामिल हैं। इन आरोपियों में से गोलू अहिरवार मात्र 19 साल का है। इन सभी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। इनसे हथियारों के तस्करी के संबंध में जानकारी पूछी जा रही है।