Advertisment

Morena Sharabkand: शराबकांड के बाद पुलिस ने 4 महीने में पकड़ी 11 करोड़ की शराब, 20 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Murena Sharabkand: शराबकांड के बाद पुलिस ने 4 महीने में पकड़ी 11 करोड़ की शराब, 20 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार police-caught-11-crore-liquor-in-4-months-after-alcohol-more-than-20-thousand-people-Arrested

author-image
Bansal News
Morena Sharabkand: शराबकांड के बाद पुलिस ने 4 महीने में पकड़ी 11 करोड़ की शराब, 20 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार

भोपाल। प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने के कारण 28 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने प्रदेश में अवैध शराब के व्यापार पर कार्रवाई की थी। पिछले 4 महीने में पुलिस ने 11 करोड़ रुपए की शराब जब्त की है। साथ ही शराब माफियाओं के 20 हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के लिए प्रयोग किए जा रहे 232 दुपहिया और चारपहिया वाहन भी जब्त किए हैं। इस साल की शुरुआती महीने जनवरी में ही 6.89 करोड रुपए की अवैध शराब पूरे प्रदेश में पुलिस ने जब्त की है। इस काले कारोबार में लिप्त 12387 लोग सिर्फ एक महीने में गिरफ्तार किए गए।

Advertisment

अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई
अक्टूबर से दिसंबर तक अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए गए अभियान में 20835 मामले दर्ज किए गए। इसमें 61723 लीटर देसी और 28916 लीटर विदेशी शराब सहित 1 लाख 34475 लीटर कच्ची शराब भी पुलिस ने ज़ब्त की गई है। पुलिस द्वारा जब्त की गई इस अवैध शराब की कीमत 11 करोड़ आंकी गई है। इस दौरान 20393 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश के कई जिलों में अवैध शराब का कारोबार खूब फलफूल रहा था। इनमें से ग्वालियर, दतिया, अलीराजपुर, मंदसौर, झाबुआ जिले अव्वल रहे हैं। जबकि देशी-विदेशी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में जबलपुर, झाबुआ, राजगढ़, मुरैना, इंदौर जिले आगे रहे हैं। पुलिस ने इन जिलों में सख्ती से कार्रवाई की है। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कमिश्नर कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में विभागीय अफसरों ने यह आंकड़े रखे। इस मीटिंग में सीएम शिवराज सिंह ने शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

arrested Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal sharab taskari police action murena sharab kand 20 hazar aropi avaidh sharab avaidh sharab taskaro ko pakda liquier ban police caught accused sharab mafia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें