भोपाल। आतंकबाद के बाद अब भारत में हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी में पाकिस्तान और चीन का कनेक्शन सामने आया है। मध्यप्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने अंतर्राज्जीय ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये अपरोपी जॉब लगाने के नाम पर लंबे समय से लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। पूछताछ और मामले की जांच में अब तक 50 करोड़ रुपए की ठगी किए जाने का खुलासा हुआ है। आरोपी क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पाकिस्तान पैसे भेजते थे। वहीं जिन साइट्स के जरिए लोगों को झांसे में लिया जाता था, उन वेबसाइट का निर्माण भी पाकिस्तान और चीन के लोगों से इनसे कराया था।
टेरर फंडिंग की जांच में जुटी पुलिस
पूरे मामले में पुलिस टेरर फंडिंग समेत देश विरोधी गितिविधियों वाले एंगल पर जांच कर रही है। अभी तक गिरोह के 3 सदस्य फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं पकड़े गए आरोपियों से 60 डिजिटल सिग्नेचर शेल फर्म के निर्देशकों के पास 3 लेपटॉप, 4 पेनड्राइव, 1 मोबाइल फोन, किरप्टो ट्रेडिंग स्टेटमेंट समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं। इस मामले में पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे की उम्मीद है। पुलिस ने चार आरोपियों ऐविक केडिया, डॉली मखीजा, दिलीप पटेल और विक्की माखीजा को गिरफ्तार कर लिया है।