कन्नौज: पुलिस की वर्दी पहनकर एक सिपाही जनता की रक्षा करने का प्रण लेता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक सिपाही ने वर्दी को शर्मसार कर देने वाली हरकत की। जी हां, कन्नौज में एक मामला सामने आया है जहां एक सिपाही ने एक दिव्यांग ई-रिक्शा चालक की पीटाई की, उस दिव्यांग रिक्शा चालक का गुनाह सिर्फ इतना था की वह सड़क के बीच चौराहे पर रिक्शा रोककर सवारी बैठा रहा था।
https://twitter.com/yogitabhayana/status/1306912663331508224
दरअसल, ये मामला कन्नौज के इंदरगढ़ स्थित सौरिख चौराहा का है। जहां एक सिपाही को जानकारी मिली थी की एक ई-रिक्शा चालक बीच चौराहे से सवारी बैठा रहा था। पुलिस द्वारा दिव्यांग रिक्शा चालक को टोकने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। वहीं कहासुनी के बाद सिपाही ने दिव्यांग को घसीटते हुए कोतवाली तक लेकर आया और उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इस दौरान दिव्यांग की पत्नी सिपाही से गुहार लगाती रही। इस पूरी घटना का वीडिया वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सिपाही दिव्यांग को घसीटता हुआ कोतवाली तक ले गया और फिर उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा देता है. इस दौरान थाने में अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं।
थाना सौरिख पर दिव्यांग व्यक्ति के साथ घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक सौरिख की रिपोर्ट प्राप्त होते ही Sp #kannaujpolice द्वारा सख्त कार्यवाही की गई।दिव्यांग के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जाँच के आदेश दिए गए।
— kannauj police (@kannaujpolice) September 18, 2020
इससे पहले एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने कहा था कि जांच के बाद आगे दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सिपाही को संयम नहीं खोना चाहिए था, इस मामले को गंभीरता से लिया गया है।