सिवनी। पुलिस ने बुधवार को शातिर अंतर जिला चोर गिरोह के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 26 मोटर सायकिल और एक एलसीडी जब्त की गई है। सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट से मोटरसाइकिल को चोरी करके मैकनिक और आटो पार्ट्स विक्रेता के साथ मिलकर मोटरसाइकिल को मोडिफाई करते थे। इसके बाद ग्रामीण अंचलों में खुद के डीलर बताकर सस्ते दामों में बेचते थे।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारुल सिंह ने बताया कि धनौरा निवासी आकाश राजपूत और गोबर बेली निवासी करन सनोडिया शातिर चोर है। आकाश बीएससी पढ़ा लिखा है। वहीं करन इलेक्ट्रीशियन है दोनों मैकेनिक और ऑटो पार्ट्स विक्रेता के साथ सांठगांठ करके बाइक मोडिफाई करके मोटरसाईकिल की सप्लाई करते थें। एसडीओपी पारुल सिंह ने बताया कि चोरों ने बाइक बेचने के लिए खुद के डीलर बनाए हुए थे। उन्हें चोरी की बाइक बताकर बेचते थे। पुलिस ने दो चोर, चार आटो पार्ट्स विक्रेता, पांच डीलर सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।