गुरूग्राम। Police Arrest Sharp Shooterइस वक्त की बड़ी खबर गुरुदग्राम से सामने आई है। वही गुरूग्राम पुलिस ने यहां दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर उनके पास से विदेशी पिस्तौल और सात लाख रुपये नकद बरामद किए हैं । दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस के अनुसार वे एक मामले में वांछित थे, और कौशल गिरोह से संबंधित हैं ।Police Arrest Sharp Shooter
पुलिस का बयान
वही पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की यह मामला गिरोह से संबंधित है वही उन्होंने बताया कि उनकी पहचान अनिल ऊर्फ लाट (32) तथा सज्जन ऊर्फ भोलू (36) के रूप में की गयी है, दोनों दिल्ली एवं हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं । उन्होंने बताया कि दोनों को 17 मई को गिरफ्तार किया गया और उन्हें शहर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया, ‘‘अनिल, बदमाश कौशल का शार्प शूटर है और उसने उसके अनुसार अपराध को अंजाम दिया है । सज्जन भी शार्प शूटर है।’’ पुलिस ने बताया कि पिछले साल 22 फरवरी को दोनों ने फिरोज गांधी कॉलोनी में एक ऑटो चालक को गोली मार दी थी । पुलिस इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।Police Arrest Sharp Shooter