सतना। प्रदेश के सीधी जिले में बीते मंगलवार को हुए हृदयविदारक बस हादसे (sidhi bus hadsa) में अब तक 51 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बचाव दल ने अब तक सात लोगों को जिंदा बचा लिया है। वहीं 3 लोगों की तलाश अभी भी जारी है। इस हादसे ने प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे के बाद से मुख्य आरोपी बस ड्राइवर (sidhi bus hadsa driver) अभी तक फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने कोलगवां थाना की नई बस्ती से गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के सतना की नई बस्ती में रानी विश्वकर्मा के मकान में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद से पुलिस लगातार खोज रही थी। अब आरोपी को पुलिस ने तीन टीमें बनाकर खोजना शुरू किया था। एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हादसे के बाद मचा हड़कंप
बता दें कि इस हादसे के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा है। सीएम शिवराज सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर मुयायना किया था। सीएम शिवराज सिंह ने बुधवार रात को सीधी के कलेक्टर ऑफिस में आईजी और कमिश्नर की बैठक ली। इस बैठक के बाद रोड मेंटेनेंस के जिम्मेदार एमपीआरडीसी के अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही सीधी आरटीओ को भी सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि बीते मंगलवार को सीधी जिले के रामपुरनैकिन थाना क्षेत्र के शारदा पटना गांव में बस हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है।