Advertisment

Sidhi Bus Hadsa: सीधी बस हादसे के आरोपी ड्राइवर को नहीं थी बस में बैठी सवारियों की संख्या की जानकारी

Seedhi Bus Hadsa: सीधी बस हादसे के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मकान में छिपे होने की मिली थी सूचना police-arrested-the-accused-of-direct-bus-accident-got-information-about-hiding-in-a-house

author-image
Bansal News
Sidhi Bus Hadsa: सीधी बस हादसे के आरोपी ड्राइवर को नहीं थी बस में बैठी सवारियों की संख्या की जानकारी

सतना। प्रदेश के सीधी जिले में बीते मंगलवार को हुए हृदयविदारक बस हादसे (sidhi bus hadsa) में अब तक 51 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बचाव दल ने अब तक सात लोगों को जिंदा बचा लिया है। वहीं 3 लोगों की तलाश अभी भी जारी है। इस हादसे ने प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे के बाद से मुख्य आरोपी बस ड्राइवर (sidhi bus hadsa driver) अभी तक फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने कोलगवां थाना की नई बस्ती से गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के सतना की नई बस्ती में रानी विश्वकर्मा के मकान में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद से पुलिस लगातार खोज रही थी। अब आरोपी को पुलिस ने तीन टीमें बनाकर खोजना शुरू किया था। एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

हादसे के बाद मचा हड़कंप
बता दें कि इस हादसे के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा है। सीएम शिवराज सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर मुयायना किया था। सीएम शिवराज सिंह ने बुधवार रात को सीधी के कलेक्टर ऑफिस में आईजी और कमिश्नर की बैठक ली। इस बैठक के बाद रोड मेंटेनेंस के जिम्मेदार एमपीआरडीसी के अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही सीधी आरटीओ को भी सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि बीते मंगलवार को सीधी जिले के रामपुरनैकिन थाना क्षेत्र के शारदा पटना गांव में बस हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news bus accident CM Shivraj Singh 51 died in seedhi bus hadsa aropi driver bus accident in seedhi district seedhe bus hadsa seedhi bus accident seedhi hadsa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें