भोपाल। 3 नवबंर को बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित शंकराचार्य होम्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़ने वाले आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी की दो मोटर सायकल समेत एक लाख रूपये का सामान बरामद हुआ है। थाना श्यामला हिल्स पुलिस ने बताया कि हसनात नगर पुलिया के पास दो लड़के अति उल्लाह खान उर्फ आशु पिता रफीक उल्ला खान उम्र 24 साल निवासी भदभदा सब्जी मंडी रोड कमला नगर भोपाल व अरबाज खान पिता स्वर्गीय अबरार खान उम्र 24 साल निवासी मकान नंबर 2 गली नंबर 1 बुधवारा चटाई पूरा तलैया भोपाल को दो बोरी में सिगरेट बीड़ी और पाउच बेचते पकड़ा गया।
मौके पर पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका तो फिर दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने बताया कि बोरियों में मिले सामान को वे 5 नवंबर को किलोल पार्क के पास से गुमटियों से चोरी करना बताया। श्यामला हिल्स का पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी अपने साथी प्रकाश अहिरवार के साथ मिलकर 3 नवंबर की रात थाना बागसेवनिया में एटीएम तोड़ने की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक उत्तर ने पुलिस टीम को 5 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।