/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/shetty.jpg)
मुंबई। कारोबारी एवं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty husband Arrested) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कथित तौर पर पोर्न फिल्मों का निर्माण करने और उन्हें कुछ ऐप के माध्यम से प्रसारित करने के मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुंबई पुलिस आयुक्त ने एक बयान में कहा कि कुंद्रा (45) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद अपराध शाखा ने कुंद्रा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि कुंद्रा इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता प्रतीत होता है। उन्होंने कहा,‘‘फरवरी 2021 में मुंबई अपराध शाखा में अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के माध्यम से उन्हें प्रसारित करने का मामला दर्ज किया गया था। हमने इस मामले में 19 जुलाई 2021 को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है क्योंकि वह इसमें मुख्य साजिशकर्ता प्रतीत होता है । हमारे पास इस बारे में पर्याप्त सबूत हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें