Advertisment

पुलिस के हत्थे चढ़े गो तस्कर: ट्रकों में तिरपाल से ढंककर ले जा रहे थे महाराष्ट्र, 9 आरोपी गिरफ्तार

Khargone News: पुलिस के हत्थे चढ़े गो तस्कर: ट्रकों में तिरपाल से ढंककर ले जा रहे थे महाराष्ट्र, 9 आरोपी गिरफ्तार

author-image
Preetam Manjhi
पुलिस के हत्थे चढ़े गो तस्कर: ट्रकों में तिरपाल से ढंककर ले जा रहे थे महाराष्ट्र, 9 आरोपी गिरफ्तार

हाइलाइट्स

  • खरगोन में पुलिस ने पकड़े 9 गो तस्कर
  •  तिरपाल से ढंककर ले जा रहे थे महाराष्ट्र
  • पुलिस ने 50 गो वंश को किया मुक्त
Advertisment

Khargone News: मध्य प्रदेश में गो तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी गायों को काटा जाता है तो कभी उनकी तस्करी की जाती है। ताजा मामला खरगोन जिले का है, जहां महेश्वर पुलिस ने गो तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है।

आपको बता दें कि ट्रकों में तिरपाल से ढंककर गो वंश को पंजाब से महाराष्ट्र के बूचड़खाने में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने गायों से भरे ट्रकों के साथ 9 तस्करों को पकड़ा है। इसके साथ ही पुलिस ने (Khargone News) नर्ममतापूर्वक 50 गोवंश को मुक्त किया है।

ऐसे पड़का

ऐसे हुआ खुलासा

मुखबिर से मिली सूचना पर महेश्वर थाना पुलिस (Khargone News) ने अमृतसर से आए 3 ट्रक जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर PB 02 CR 9192, PB 11 CU 3635, PB 13 AR 1499  और आयशर ट्रक PB 02 EL 8277 को AB रोड पर काकड़दा चौकी के पास पकड़ा है। ट्रकों पर ढंकी तिरपाल को जैसे ही हटाकर जांच की गई तो अंदर ठूंस-ठूंसकर भरे हुए गोवंशी मिले।

Advertisment

जब पुलिस ने ट्रक चालकों से पूछताछ की तो बताया कि गोवंश को वध के लिए मजीठा अमृतसर से सुखदेवसिंह उर्फ काका और जान ने भरवाकर सोलापुर (महाराष्ट्र) ले जाने लिए भेजा गया है।

पुलिस ने इसके बाद 50 गोवंश को मुक्त कराया और 11 आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी गोवंश को बाल गोपाल गोशाला निमरानी (Khargone News) भेज दिया गया।

इन 9 लोगों को किया गिरफ्तार

- गुलशन मसीह- उप्पल थाना कालानोर जिला गुरदासपुर, पंजाब

- बलजिंदर सिंह- जमालपुर थाना कच्चा-पक्का जिला तरणतारण

- हवल मसीह- काला अफगना थाना फतेहगढ़ जिला गुरदासपुर

- विशाल मसीह- ग्फिरवरा थाना चंडेर जिला अमृतसर

- गौरव सिंह- जोगवार बेदिया कलानेर जिला गुरदासपुर

- जोयल मसीह- उप्पल थाना कालानोर जिला गुरदासपुर

- सन्नी सिंह- मजिठा थाना मजिठा अमृतसर

- रिंकू मसीह- जोगोवाल बेदिया कालानोर जिला गुरदासपुर

- जोहनसिंह मसीह- टेढ़ाकला थाना चंडेर जिला अमृतसर

ये खबर भी पढ़ें: हनी ट्रैप से एक्स आर्मी मैन को ऐंठने का प्लान: खुला राज तो महिला हुई फरार, कहीं आप भी न हो जाएं शिकार, रखें ये सावधानी

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें