नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली के जाफरपुर कलां में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद कुख्यात नंदू गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान चार में से तीन आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्य नजफगढ़ इलाके में एक कारोबारी की हत्या की साजिश रच रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
Delhi: Four shooters of Nandu gang arrested from Jaffarpur Kalan Police Station area, in an encounter with Delhi Police Special Cell. Three of them injured in the encounter. pic.twitter.com/dsdTZm2oXQ
— ANI (@ANI) June 21, 2021
हत्या के इरादे से जैसे ही ये चारों अपराधी मौके पर पहुंचे तो स्पेशल सेल की टीम को मौके पर देखकर चौंक गए, उन्होंने स्पेशल सेल की टीम को देखकर उन पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने भी काउंटर फायरिंग की और एनकाउंटर के बाद चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस एनकाउंटर में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग चली और तीन अपराधियों को पैर में गोली लगी है। आपको बता दें कि गैंगस्टर कपिल सांगवान और नंदू विदेश से दिल्ली में अपना गैंग चलाता है।