Advertisment

अनंतनाग में पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था, जिस कारण यात्रा रद्द करनी पड़ी : राहुल

अनंतनाग में पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था, जिस कारण यात्रा रद्द करनी पड़ी : राहुल Police arrangements in Anantnag collapsed, due to which yatra had to be cancelled: Rahul sm

author-image
Bansal News
अनंतनाग में पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था, जिस कारण यात्रा रद्द करनी पड़ी : राहुल

अनंतनाग। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने आज की यात्रा रद्द कर दी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि शनिवार और रविवार को इस यात्रा तथा इससे जुड़े कार्यक्रमों में ऐसा नहीं होना चाहिए। राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों की ओर से शानदार स्वागत किया गया।

Advertisment

सुबह से ही लोग जमा हुए थे और हम यात्रा करने के लिए उत्सुक थे। पुलिस वाले, जो यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरे के पास रहते हैं, वह चले गए या दिखे नहीं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस का इंतजाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।’’

उनका कहना था, ‘‘मेरी सुरक्षा से जुड़े लोग इससे असहज हो गए थे और उन्होंने कहा कि मैं आगे यात्रा नहीं करूं। इसलिए मुझे अपनी यात्रा आज रद्द करनी पड़ी।

दूसरे लोगों ने पदयात्रा की।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पुलिस की भूमिका की गारंटी दे। मेरे लिए बहुत मुश्किल है कि मैं अपनी सुरक्षा में लगे लोगों के सुझावों के खिलाफ जाऊं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझे मालूम नहीं, ऐसा क्यों हुआ। लेकिन कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए।’’

Advertisment

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह आगे पदयात्रा करेंगे। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी। इसका समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा।

rahul gandhi rahul gandhi news Congress leader Rahul Gandhi rahul gandhi latest news rahul gandhi latest speech rahul gandhi speech Rahul Gandhi Jammu Kashmir Rahul Gandhi Kashmir rahul gandhi latest video rahul gandhi live rahul gandhi today video rahul gandhi yatra rahul gandhi bharat jodo yatra bharat jodo yatra rahul gandhi rahul gandhi bhashan rahul gandhi congress leader rahul gandhi public meeting rahul gandhi live today rahul gandhi ka bhashan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें