भोपाल: राजधानी के डीबी मॉल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब, अचानक पुलिस और बम निरोधक दस्ता सर्चिंग के लिए पहुंच गया। पुलिस को मॉल में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस मॉल पहुंची। आपको बता दें कि पुलिस और बम स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर मॉकड्रिल किया। यहां काउंटर टेरिरिस्ट ग्रुप और बम स्क्वॉड का संयुक्त अभ्यास चल रह रहा था।