रायपुर। 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव कि मतगणना होनी है। ऐसे में एक ओर जहां जिला प्रशासन और चुनाव आयोग मतगणना की तैयारी में लगा है। वहीं शहर में क़ानून व्यवस्था लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस ने भी एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। रायपुर की सड़कों, गली मोहल्लों में गश्त अभियान के साथ डिजिटल सोशल मीडिया पर भी पुलिस कि निगरानी है।
चुनाव के बाद एक्टिव हुए बदमाश
17 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद से शहर में गुंडा बदमाशों और हिस्ट्रीशिटरों का उत्पात भी शुरू हो गया है। मतदान के 10 दिन के भीतर रायपुर शहर में चार बड़ी चोरी, 6 हत्या और मारपीट के मामले सामने आए। दरअसल मतदान खत्म होने के बाद पुलिस की सुरक्षा ढीली पड़ते ही बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए।
अलर्ट मोड में आई पुलिस
ऐसे में अब 3 दिसंबर को मतगणना है इस दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस की टीम ने चेकिंग और गली मोहल्ले में देर रात गश्त शुरु किया है और पुराने गुंडा बदमाशों की थाने में परेड भी ली जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम को लेकर भी पुलिस सतर्क है। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट्स पर साइबर सेल की टीम कि नजर है।
ये भी पढ़ें:
Relationship Advice: भूल से भी न करें शेयर रिलेशनशिप के बीच की ये बातें, हो जाएगी मुसीबत
Grah Gochar 2023: साल के अंत में ये बड़े ग्रह मचाएंगे उत्पाद, मचेगी बड़ी उठापटक
Rat Hole Mining: जुगाड़ की वो तकनीक, जिससे बची सिलक्यारा टनल में 17 दिन से फंसी 41 जिंदगियां
Search Trmes: रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम 2023, छत्तीसगढ़ मतगणना 2023, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election Result 2023, Chhattisgarh Vote Counting 2023