बिहार। Poisonous Liquor Death समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव में सोमवार की रात कथित तौर पर जहरीली शराब का सेवन करने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य बीमार है। बीमार युवक को कल्याणपुर के प्रखंड स्तरीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जाने क्या है पूरी खबर
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विक्रम कुमार (21) व राहुल कुमार (22) के रूप में हुई है जबकि मुन्ना कुमार (19) बीमार है। स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों युवकों ने गांव में ही शराब पी थी जिसके कारण उनकी तबियत बिगड़ गयी और उन्हें कल्याणपुर के प्रखंड स्तरीय अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटे बाद विक्रम कुमार की मौत हो गई। वहीं आज सुबह करीब 10 बजे राहुल कुमार ने भी दम तोड़ दिया।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत का बताया कि चकमेहसी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, रिपोर्ट आने पर मौत की कारण का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर नकली शराब का मामला उजागर होता है तो निश्चित ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।