Advertisment

कवि कुमार विश्वास आएंगे भोजपुर, 'कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है' सुनने के लिए जनता हो रही बेसब्र

कवि कुमार विश्वाश 3 मार्च को आएंगे भोजपुर, 'कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है' सुनने के लिए जनता हो रही बेसब्र Poet Kumar Vishwas will come to Bhojpur on March 3, the public is eager to hear 'Someone says crazy, someone thinks crazy'

author-image
Bansal News
कवि कुमार विश्वास आएंगे भोजपुर, 'कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है' सुनने के लिए जनता हो रही बेसब्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 32 Km दूरी पर मौजूद भोजपुर में कवि सम्मेलन आयोजित होगा। जिसका आयोजन 3 मार्च को किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास भी शिरकत करेंगे। साथ ही साथ कवि कुमार विश्वास की फेमस कविता 'कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है' का भी श्रोता लुत्फ ले पाएंगे।

Advertisment

भोजपुर शिव मंदिर के लिए पूरे देश में विख्यात है। 3 मार्च को भोजपुर के शिव मंदिर में शाम 7 बजे बाद अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की शुरुआत होगी। यह कवि सम्मेलन संस्कृति विभाग करा रहा है। कार्यक्रम में डॉ. कुमार विश्वास नई दिल्ली, शिखा दीप्ति नोएडा, शंभू शिखर नोएडा, मदनमोहन समर भोपाल और संदीप शर्मा धार शामिल होंगे। इन सभी कवियों की कविताओं को श्रोता श्रवण कर पाएंगे। इसके साथ ही भारत सिंह राजपूत, रायपुर भी गायन प्रस्तुत करेंगे।

चित्रांकन शिविर भी लगेगा

शासकीय ललित कलां संस्थान जबलपुर के द्वारा यहां एक चित्रांकन शिविर भी लगाया जाएगा। यह शिविर सुबह 11 से शाम 6 बजे तक लगाया जाएगा।

आज मटकी लोकनृत्य की रहेगी धूम

मंदिर परिसर में 1 से 3 मार्च के बीच महाशिवरात्रि के मौके पर धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं। इन आयोजनों में 1 मार्च को लोक गायन, शिव केंद्रित नृत्य नाटिका, बधाई और बरेदी लोकनृत्य आयोजित किए गए। वहीं 2 मार्च को कृष्णा वर्मा उज्जैन और उनकी टीम मटकी लोकनृत्य दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेंगी। ओम शिव सर्वमयम् की प्रस्तुति संध्या पुरेचा, मुंबई और उनके साथी देंगे। इसके साथ ही तृप्ति शाक्या, दिल्ली और उनकी टीम भक्ति गायन प्रस्तुत करेगी। सभी आयोजन शाम 7 बजे से शुरू होंगे।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें