Advertisment

लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में PM नरेन्द्र मोदी ने सुनाया अपने मामा और जूते का किस्सा

author-image
Bansal news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैनके साथ बातचीत में कहा कि मुझे याद है कि मेरे तो कभी स्कूल में जूते पहनने का सवाल ही नहीं था. एक दिन में स्कूल जा रहा था, मेरे मामा रास्ते में मिल गए. उन्होंने कहा ' अरे! तू ऐसे स्कूल जाता है, जूते नहीं है'. तो उस समय उन्होंने कैनवास के जूते खरीदकर मुझे पहना दिए. तब उनकी कीमत 10-12 रुपए होगी. वह जूते कैनवास के थे उस पर दाग लग जाते थे, तो मैं ये करता था कि जब शाम को स्कूल की छुट्टी हो जाती थी, तो मैं थोड़ी देर स्कूल में रुकता था.

Advertisment
PM Modi pm modi pod cast lexfriedman
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें