Advertisment

Pod Taxi Service: देश की पहली पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, जाने क्या रहेगा प्रति किमी किराया

author-image
Bansal News
Pod Taxi Service: देश की पहली पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, जाने क्या रहेगा प्रति किमी किराया

Pod Taxi Service:  देश का परिवहन और यातायात सिस्टम जहां पर मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है वहीं पर उत्तरप्रदेश में देश की पहली पॉड टैक्सी सेवा (Pod Taxi Service) की शुरूआत हो रही है जिसके जरिए 6 से 24 यात्री एक जगह से दूसरी जगह जा पाएंगे। माना जा रहा है कि प्रोग्रेस सही रहा तो यह 2025-26 के बीच शहर में दौड़ने लगेगी। यह लंदन और दुबई जैसे बड़े देशों में चलती है।

Advertisment

योगी सरकार ने प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

आपको बताते चले कि, उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने इस पॉड टैक्सी सेवा (Pod Taxi Service) को जेवर एयरपोर्ट और प्रस्तावित फिल्म सिटी के बीच (Jewar Airport to Film City) के बीच चलाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। यहां पर प्रोजेक्ट के तहत गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा देश का पहला शहर होगा जहां पर यह सेवा शुरू हुई है। वही पर 14.6 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. इस परियोजना में तकरीबन 642 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान  जारी है।

Image

12 स्टेशन बनाए गएं है टैक्सी पॉड के लिए

यहां पर माना जा रहा है कि, नोएडा में एक पॉड टैक्सी में 24 यात्री सफर कर सकेंगे तो वहीं पर  पॉड टैक्सी 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। इससे रोजाना तकरीबन 8000 यात्री सफर कर सकेंगे, एक पॉड टैक्सी में 6 से 24 यात्री बैठ सकेंगे। इन स्टेशनों में  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सेक्टर-35, सेक्टर-34, सेक्टर-33, सेक्टर-32, सेक्टर-29, सेक्टर-21 में तीन, सेक्टर-28 में दो स्टेशन और 100 मीटर रोड पर एक स्टेशन बनाए जाएंगे। पॉड टैक्सी यीडा के 60 मीटर, 75 मीटर और 100 मीटर रोड पर दौड़ेगी। इस रूट से एयरपोर्ट से फिल्म सिटी केवल छह किमी है।

Image

जानिए कितना लगेगा किराया

यहां पर खबरो की मानें तो,  पॉड टैक्सी इसका किराया 10 रुपये प्रति किमी होगा। पूरी तरह ऑटोमैटिक होने के कारण यात्रियों को सीट के पास लगे सिस्टम से अपने गंतव्य के लिए कमांड देना होगा। एक बार कमांड देने पर बात हुई है। अगले सप्ताह परियोजना के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर इसका निर्माण किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में दुनिया का सबसे लंबा पॉड टैक्सी कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 14.6 किमी होगी। फिलहाल सबसे लंबा कॉरिडोर अमेरिका में मॉगर्नटाउन शहर में है। जिसकी लंबाई 12.2 किमी है।

Advertisment

Noida News noida News in Hindi नोएडा न्यूज़ नोएडा समाचार Noida News Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें