POCO Pad 5G: दुनिया के साथ-साथ भारत में अपने शानदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाने वाली कंपनी POCO ने हाल ही में अपना नया और शानदार फीचर्स से लैस टैबलेट मार्केट में लॉन्च कर दिया है। हैरान करने वाली बात ये है कि आप इसकी कीमत को जान चौकने वाले हैं। कंपनी का ये पहला टैबलेट है जो सस्ता होने के साथ-साथ 5G सपोर्ट भी देता है। कंपनी ने इसमें 10000 एमएएच की दमदार बैटरी भी दी है।
POCO Pad 5G शानदार स्पेसिफिकेशन्स
Display: POCO Pad 5G में 12.1 इंच की 2K (2,560 x 1,600 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 600 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल है। डिस्प्ले TÜV रीनलैंड ट्रिपल सर्टिफिकेशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए नए लॉन्च किए गए Poco Pad 5G में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा यूनिट है। जिसके साथ एक एलईडी फ्लैश यूनिट है। फ्रंट कैमरा जो दाईं ओर बेज़ल पर रखा गया है, एक और 8-मेगापिक्सल सेंसर है।
Battery: पोको ने टैबलेट में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी दी है। डुअल 5G, वाई-फाई 6, GPS और ब्लूटूथ 5.2 के साथ USB टाइप-C पोर्ट उपलब्ध है। पोको पैड 5G का माप 280.0 x 181.85 x 7.52 मिमी है और इसका वजन 568 ग्राम है।
Ram & Storage: टैबलेट में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC के साथ 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है।
नए टैबलेट की खास प्राइज
भारत में Poco Pad 5G की कीमत 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए 23,999 रुपए आपको खर्च करने होंगे। जबकि 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपए देने होंगे। टैबलेट कोबाल्ट ब्लू और पिस्ता ग्रीन रंग विकल्पों में लॉन्च किया गया है।
पोको पैड 5G को आप 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीद सकते है। इस दिन से ही इसकी सेल शुरू हो रही है। कंपनी ने बताया है कि SBI, HDFC और ICICI बैंक कार्डधारक 3,000 रुपये की छूट मिल सकती है। इस टैब पर आपको 1,000 रुपए का स्टूडेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। ये ऑफर सेल के पहले दिन तक ही सीमित हैं।
यह भी पढ़ें- MP Weather Forecast: गुना-शिवपुरी से लेकर इंदौर-छिंदवाड़ा तक 45 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी जानकारी