Advertisment

POCO ने लॉन्च किया धाकड़ फोन: 108MP कैमरे के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानें कीमत और कहां से खरीद सकते स्‍मार्टफोन

POCO M6 Plus 5G Launched: POCO  मार्केट में समय-समय पर शानदार स्‍मार्टफोन्‍स को लॉन्‍च करता रहता है। एक बार फिर POCO  कम बजट में 108MP

author-image
Aman jain
POCO ने लॉन्च किया धाकड़ फोन: 108MP कैमरे के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानें कीमत और कहां से खरीद सकते स्‍मार्टफोन

POCO M6 Plus 5G Launched: POCO  मार्केट में समय-समय पर शानदार स्‍मार्टफोन्‍स को लॉन्‍च करता रहता है।

Advertisment

एक बार फिर POCO  कम बजट में 108MP कैमरे वाला 5G फोन लाया है। ये फोन आपके लिए एक बेस्‍ट ऑप्‍शन बन सकता है।

POCO ने इसे भारतीय मार्केट में लॉन्‍च कर दिया है। POCO के फोन्‍स मार्केट में यूजर्स को बेहद पसंद आता है।

POCO ने भारतीय बाजार में POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। आइए हम आपको इस शानदार फोन की स्‍पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।

Advertisment

publive-image

POCO M6 Plus 5G की खास स्पेसिफिकेशन्स

Display: POCO M6 Plus 5G में 6.79 इंच का फुल-एचडी+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है।

Camera: POCO M6 Plus 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 3x इन-सेंसर ज़ूम सपोर्ट वाला 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का कैमरा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1819265335268200727

Battery: Poco M6 Plus 5G में 33W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,030mAh की बैटरी है। यह 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई और USB टाइप-C कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

Advertisment

सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन धूल और छींटों से बचाव के लिए IP53 रेटिंग के साथ आता है। हैंडसेट का माप 168.6 x 76.28 x 8.3 मिमी है और इसका वजन 205 ग्राम है।

Ram & Storage: हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE (एक्सेलरेटेड एडिशन) SoC है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

आप 8GB वर्चुअल रैम भी पा सकते हैं। यह Android 14-आधारित HyperOS के साथ आता है और दो Android अपडेट और चार साल के सुरक्षा अपडेट का समर्थन करेगा।

Advertisment

क्‍या है नए स्‍मार्टफोन की प्राइज

POCO M6 Plus 5G में की भारत में शुरुआती कीमत 6GB + 128GB  ऑप्‍शन के लिए 13,499 रुपए है, जबकि 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपए है। यह फोन 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे IST से फ्लिपकार्ट के ज़रिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगें। इसे तीन रंगों ग्रेफाइट ब्लैक, आइस सिल्वर और मिस्टी लैवेंडर में लॉन्‍च किया गया है।

यह भी पढ़ें- DA Hike: कर्मचारियों को जुलाई में मिलेगा 4 फीसदी DA, प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें- Assistant Professor Bharti 2024: इस राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर की आई बंपर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें