POCO F5 5G Sale: पोको एफ5(POCO F5) 5जी सीरीज को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इसकी पहली बिक्री 16 मई 2023 से शुरू हो गई है। सीरीज में शामिल पोको एफ 5(POCO F5) 5जी को बिक्री के लिए पहले उपलब्ध किया जाएगा। हालांकि, पोको एफ5 प्रो 5जी को बिक्री के लिए भारत में फिलहाल उपलब्ध नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: MP News: सौरभ से बने HUT आतंकी सलीम का जाकिर नाइक कनेक्शन, पिता ने लिखा था केंद्र को पत्र
कब और कहां से खरीद सकते हैं Poco F5 5G
फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन 16 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को पहले दिन छूट के साथ बेचा जाएगा। जबकि, ऑफर्स के जरिए इसकी कीमत और कम हो सकती है। सेल लाइव होने के साथ फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर से भारी छूट मिल रही है।
यह भी पढ़ें: MP Board 5th 8th Result 2023: 24 घंटे बाद भी नहीं देख पा रहे रिजल्ट, राज्य शिक्षा केंद्र का पोर्टल बंद
Poco F5 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
पोको एफ5 5जी के 8GB + 256GB की कीमत 29,999 रुपये है। इसके 12GB + 256GB की कीमत 33,999 रुपये है। हालांकि, ऑफर्स के तहत 8जीबी की कीमत 26,999 रुपये है। जबकि, 12GB की कीमत 30,999 रुपये है। इसके कार्बन ब्लैक, स्नोस्टॉर्म व्हाइट और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन्स में है। पोको एफ5 5जी में 1,080×2,400 पिक्सल के साथ 6.67-इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 120Hz तक एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट स्क्रीन है। ये MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर चलता है।
इसमें क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 SoC है, जिसे 8GB LPDDR5X रैम और ऑनबोर्ड मेमोरी को 7GB के साथ जोड़ा गया है। पोको एफ5 5जी में OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा है। इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। ये फोन 67W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट की 5000mAh बैटरी है।