Advertisment

Big Billion Days Sale 2025: BBD Sale से पहले Poco ने किया धमाका, Poco M7 5G समेत कई स्मार्टफोन पर मिलेगी रिकॉर्ड छूट

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: BBD Sale 2025 से पहले Poco ने Poco M7 5G, Poco X7 Pro और Poco F7 5G समेत कई स्मार्टफोन्स पर भारी छूट और बैंक ऑफर्स का एलान किया।

author-image
Wasif Khan
Big Billion Days Sale 2025: BBD Sale से पहले Poco ने किया धमाका, Poco M7 5G समेत कई स्मार्टफोन पर मिलेगी रिकॉर्ड छूट

हाइलाइट्स

  • Poco ने BBD Sale से पहले ऑफर्स किए जारी

  • Poco M7 5G समेत कई स्मार्टफोन्स पर छूट

  • बैंक ऑफर्स से मिलेगी अतिरिक्त बचत

Advertisment

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days Sale 2025) शुरू होने वाली है और इससे पहले ही पोको इंडिया (Poco India) ने ग्राहकों को खुश कर दिया है। कंपनी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट का एलान किया है। इस फेस्टिव सीजन में Poco ने Festive Madness कैंपेन के तहत अपने स्मार्टफोन बेहद आकर्षक कीमत पर उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।

खास बात यह है कि यह ऑफर्स फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक मेंबर्स के लिए 22 सितंबर से अर्ली एक्सेस (Early Access) में शुरू होंगे और 23 सितंबर से सभी यूजर्स इसका फायदा ले सकेंगे।

Poco M7 5G की सबसे बड़ी डील

Poco M7 5G को कंपनी सेगमेंट का सबसे तेज 5G स्मार्टफोन कह रही है। इसमें 6GB Turbo RAM के साथ 12GB तक की RAM, पावरफुल Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट और 50MP Sony कैमरा दिया गया है। फोन में 6.88 इंच की बड़ी HD+ डिस्प्ले है, जो बेहतरीन एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देती है। लॉन्च प्राइस 10,499 रुपए वाला यह स्मार्टफोन अब 17 प्रतिशत की छूट के साथ सिर्फ 8,699 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1348"]publive-image POCO M7 5G[/caption]

Poco M7 Plus 5G पर ऑफर

Poco M7 Plus 5G की खासियत इसका 7000mAh का पावरफुल बैटरी पैक है जो 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें 6.9 इंच की FHD+ डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। 12,999 रुपए की कीमत वाला यह स्मार्टफोन अब 15 प्रतिशत की छूट के साथ 10,999 रुपए में मिलेगा।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image Poco M7 Plus[/caption]

Poco X7 Pro 5G पर बंपर डिस्काउंट

Poco X7 Pro 5G को कंपनी ने सेगमेंट का सबसे पावरफुल फोन बताया है। इसका AnTuTu स्कोर 1.7 मिलियन से अधिक है। फोन MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट, 6550mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी और 90W फास्ट चार्जर के साथ आता है। इसकी कीमत 27,999 रुपए है लेकिन BBD सेल में यह 29 प्रतिशत की छूट के बाद सिर्फ 19,999 रुपए में उपलब्ध होगा।

[caption id="" align="alignnone" width="1058"]publive-image Poco X7 Pro[/caption]

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेश में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश के आसार, कई हिस्सों में खिलेगी धूप, जानें मौसम का हाल

Advertisment

Poco F7 5G पर धमाकेदार डील

Poco F7 5G को फ्लैगशिप परफॉर्मेंस चाहने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 7550mAh बैटरी और लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर है। फोन मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हाई-एंड यूज के लिए शानदार परफॉर्मेंस देता है। इसकी कीमत 31,999 रुपए है, जो 9 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 28,999 रुपए में उपलब्ध होगी।

[caption id="" align="alignnone" width="1080"]publive-image POCO F7[/caption]

अन्य Poco मॉडलों पर भी छूट

फेस्टिव सेल में Poco C71 AirTel वेरिएंट भी ऑफर में शामिल है। यह फोन 6,499 रुपए के प्राइस से 14 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 5,599 रुपए में मिलेगा। Poco C71 स्मार्टफोन 3 प्रतिशत छूट के बाद 6,299 रुपए में खरीदा जा सकता है। Poco C75 पर 13 प्रतिशत की छूट है और यह 8,499 रुपए की जगह 7,399 रुपए में मिलेगा।

इसके अलावा Poco M7 5G Airte मॉडल 10,499 रुपए की कीमत से 24 प्रतिशत डिस्काउंट पर 7,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। Poco M7 Pro 5G की कीमत 14,999 रुपए है लेकिन 23 प्रतिशत छूट के साथ यह सिर्फ 11,499 रुपए में उपलब्ध होगा। POCO X7 5G मॉडल 21,999 रुपए के लॉन्च प्राइस से 34 प्रतिशत की छूट पर 14,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image Poco C71 Airtel[/caption]

बैंक ऑफर्स भी जान लीजिए

सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं, बैंक ऑफर्स भी इसमें शामिल हैं। यूजर्स HDFC, Axis और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) और नो-कॉस्ट EMI (No-Cost EMI) के विकल्प भी मौजूद हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1116"]publive-image POCO के फोन पर 2000 का एक्स्ट्रा डिस्काउंड मिलेगा।[/caption]

Will Registration Process: वसीयत कैसे बनती है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है? जानिए पूरा तरीका

जीवन में एक समय ऐसा आता है जब हमें यह तय करना जरूरी हो जाता है कि हमारी संपत्ति मौत के बाद किसके हिस्से में जाएगी। परिवार में विवाद और कानूनी झंझट से बचने का सबसे आसान तरीका है वसीयत (Will) बनाना। यह एक ऐसा कानूनी डॉक्यूमेंट है जो भविष्य में पारिवारिक कलह और संपत्ति से जुड़े मामलों को सुलझाने में मदद करता है। आइए समझते हैं वसीयत क्या होती है, इसे कैसे तैयार किया जाता है और रजिस्ट्रेशन की पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Poco BBD Sale 2025 Poco discount offers Poco smartphones Flipkart Poco M7 5G deal Poco X7 Pro 5G price Poco F7 5G sale Poco M7 Plus 5G discount Poco C71 price cut Flipkart Big Billion Days Poco Poco India festive sale Poco offers September 2025 best Poco phone deals Flipkart smartphone sale 2025 Poco latest smartphones Poco bank offers Flipkart Big Billion Days 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें