PNB Note Exchange Guideline: एक तरफ जहां पर 2000 रूपए का नोट बदलने से बैंक ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है वहीं पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की गाइडलाइन के बाद पंजाब नेशनल बैंक ( PNB) ने नई गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत किसी भी प्रकार का फॉर्म भरना जरूरी नहीं होगा।
जानिए क्या PNB की गाइडलाइन
यहां पर 2000 हजार के नोट बदलने को लेकर पंजाब नेशनल बैंक ने गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत बताया गया कि, नोट बदलने के लिए आपको आधार कार्ड, अधिकारिक वेरीफाइड डॉक्यूमेंट और कोई भी फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है, बैंक ने सभी शाखाओं को इसकी जानकारी दे दी है। बता दें कि, पीएनबी अधिकारिक ने ये जानकारी तब दी है, जब नोट बदलने के लिए पर्सनल जानकारी की फर्जी खबरें आ रहीं थीं । साथ ही गाइडलाइन में आगे बैंक ने कहा कि सिर्फ 2000 रुपये के नोट को बैंक में बिना किसी दस्तावेज के जमा करा सकते हैं।
No Aaadhar Card, No official verified documents (OVD) required, no need to fill any form is the current instruction to all the branches of Punjab National Bank (PNB): Clarify PNB officials to ANI after old forms circulated online seeking additional personal information for… pic.twitter.com/LX3fRdx8DF
— ANI (@ANI) May 23, 2023
पढ़ें ये खबर भी- 2000 Rupees Notes: नोटों से बदलने के पहले दिन बैंक में लगी लंबी कतारें, नोटबंदी के बाद दूसरा मौका
एसबीआई ने स्पष्ट की गाइडलाइन
आपको बताते चले कि, यहां पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी गाइडलाइंस को स्पष्ट करते हुए कहा कि, लोगों को दो हजार रुपये के नोट बदलने के लिए काई दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर कोई फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी. आप किसी भी ब्रांच में जाकर नोटों को जमा करने से लेकर अदला-बदली कर सकते हैं। इसके अलावा आरबीआई की गाइडलाइन की मानें तो, एक बार में आप 2000 रुपये के 10 नोट यानी 20 हजार रुपये जमा करा सकते हैं. अगर इससे ज्यादा रकम जमा कराते हैं तो नियम के मुताबिक, बैंक को पैन और आधार कार्ड दिखाना होगा।