Advertisment

PNB KYC Update Alert: 31 मार्च 2025 से पहले KYC अपडेट न करने पर अकाउंट पर हो सकता है प्रतिबंध, जानें पूरी जानकारी

PNB KYC Update Alert: पंजाब नेशनल बैंक की ओर से KYC Update का अलर्ट जारी किया गया है। अब पीएनबी खाताधारकों 31 मार्च 2025 से पहले KYC Update करना पड़ेगा। ऐसा न होने पर बैंक की ओर से बिना केवाईसी अपडेट वाले खातों पर एक्शन लिया जा सकता है।

author-image
Bansal news
Punjab National Bank KYC Update

हाईलाइट्स

  • Punjab National Bank ने एलर्ट जारी किया है।
  • 31 मार्च से पहले KYC अपडेट करनी होगी।
  • PNB One के जरिए KYC Update करें।
Advertisment

PNB KYC Update Alert: अगर आपका भी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए है। पीएनबी की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए एलर्ट जारी किया गया है। पीएनबी खाताधारकों को 31 मार्च से पहले KYC अपडेट करनी होगी।

अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हे 10 अप्रैल तक किसी भी नजदीकी ब्रांच में विजिट करके ये काम कराना पड़ सकता है। ऐसा न होने पर बैंक की ओर से बिना केवाईसी अपडेट वाले खातों पर एक्शन लिया जा सकता है.

KYC Update नहीं कराने पर बैंक ले सकता है एक्शन

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को KYC Update के लिए अलर्ट किया था। पीएनबी द्वारा शेयर की गई पोस्ट में लिखा गया कि 'RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक, KYC Update सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य है। निर्धारित डेडलाइन के भीतर KYC Update न करने पर बैंक अकाउंट के ऑपरेशन पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। किसी भी तरह के ट्रांजैक्शंस प्रभावित हो सकते हैं। इससे पहले 31 दिसंबर 2024 तक ड्यू केवाईसी KYC Update की आखिरी 26 मार्च 2025 थी।

Advertisment

क्यों जरूरी है KYC अपडेट?

KYC यानी (Know Your Customer) बैंकिंग सिस्टम में खास महत्व रखता है। बैंक कस्टमर्स की पहचान और एड्रेस की पुष्टि करने में यह मददगार होता है। बैंक ग्राहकों की पहचान और पते की पुष्टि में ये प्रक्रिया मददगार होती है। बैंकों के पास ग्राहकों से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होने से किसी भी प्रकार के वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों पर नियंत्रण पाना संभव होता है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों को स्कैम से संबंधित चेतावनी जारी की है। चेतावनी ये है कि अनआइडेंटिफाइड सोर्स से प्राप्त लिंक या फाइल पर क्लिक या डाउनलोड न करें। किसी भी फर्जी कॉल या SMS की तुरंत शिकायत करें। ये भी बताया गया है कि KYC अपडेट उन ग्राहकों के लिए जरूरी है, जिनके अकाउंट 31 मार्च 2025 को रिन्यूअल के लिए हैं।

KYC Update करने के और भी ऑप्शन

KYC को Update करना आसान है। PNB की ओर से इस काम को करने के लिए ग्राहकों को कई ऑप्शंस भी दिए गए हैं। इसके तहत PNB ग्राहक किसी भी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर इस प्रोसेस के लिए जरूरी पर्सनल डॉक्युमेंट्स जमा करा सकते हैं।

Advertisment

साथ ही PNB One या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए KYC Online Update किया जा सकता है। इसके साथ ही बैंक KYC डॉक्युमेंट्स को डाक के जरिए भी अपनी मैन ब्रांच में जमा कराने की सुविधा दे रहा है।

ग्रोक 3 पर वायरल घिबली स्टाइल AI इमेज कैसे बनाएं? यहां जाने अपना खुद का पोर्ट्रेट बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया 

Viral Ghibli Style AI Image TrendViral Ghibli Style AI Image Trend: क्या आप हर बार सोशल मीडिया खोलने पर एक एनिमेटेड इमेज देख रहे हैं? ये वायरल घिबली एआई इमेज ट्रेंड है जिसने इंटरनेट पर लोगों के बीच इसका क्रेज बढ़ा दिया है। खासकर जेनजेड और घिबली स्टूडियो के प्रशंसकों की जिज्ञासा को बढ़ाते हुए, ये ट्रेंड छाया हुआ है।पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
pnb news PNB ALERT PNB KYC Update PNB KYC Update Alert पंजाब नेशनल बैंक (PNB) PNB KYC Update Process Punjab National Bank KYC PNB Account KYC KYC Update March 2025 PNB Customer Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें