Advertisment

PNB News : सावधान! 31 अगस्त से पहले निपटा ले ये काम, नही तो बैंक खाता हो जाएगा फ्रीज

PNB News : सावधान! 31 अगस्त से पहले निपटा ले ये काम, नही तो बैंक खाता हो जाएगा फ्रीज pnb-customers-alert-complete-this-task-before-31-august-vkj

author-image
Bansal News
PNB News : सावधान! 31 अगस्त से पहले निपटा ले ये काम, नही तो बैंक खाता हो जाएगा फ्रीज

PNB News : अगस्त का महीने जल्द ही खत्म होने जा रहा है। 31 अगस्त से पहले कुछ ऐसे काम है जिन्हें निपटना बेहद जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करते है जो आपको परेशानी हो सकती है। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक पिछले बीते कई महीनों से अपने ग्राहको को सूचित करता आया है कि वह KYC पूरा कर ले। हल ही में बैंक द्वारा ग्राहको को KYC पूरा करने का अलर्ट जारी किया है। बैंके के अलर्ट के अनुसार बैंक के ग्राहक अपना KYC पूरा कर लें नहीं तो आपका खाता फ्रीज किया जा सकता है। इसको लेकर बैंक ने एक ट्वीट भी किया था।

Advertisment

पंजाब बैंक के ट्वीट के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार अगर 31 अगस्त 2022 तक KYC का काम पूरा करने की अंतिम तारीख है। इसके बाद KYC नही किया गया तो आपका बैंक खाता फ्रीज कर दिया जाएगा। जिससे आप अपने बैंक खाते से पैसा नहीं निकाल पाएंगे।

आपको बता दें कि इन दिनों KYC के नाम पर लोगों के पास फ्रॉड कॉल आने की खबरे सामने आई है। कई लोगों के साथ फ्रॉड भी हो चुके है। ऐसे में KYC की प्रक्रिया बैंक ब्रांच विजिट कर एक फॉर्म भर कर पूरी की जा सकती है। फॉर्म में आपको पैन नंबर, आधार नंबर की जानकारी साझा करनी होती है। फोन के माध्यम से कोई भी बैंक KYC की प्रक्रिया को नहीं करता है। ऐसे फोन कॉल से सावधान रहे।

घर बैठे कर सकते हैं KYC अपडेट

अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते है तो आप ऑनलाइन तरीके से घर बैठे बैंक के साथ रजिस्टर्ड ईमेल से अपने डॉक्यूमेंट्स बैंक की आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर भेज सकते हैं। या फिर बैंक की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए ग्राहक को कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी जैसे कि पैन नंबर, पासपोर्ट फोटों, आधार नंबर, पासपोर्ट एड्रेस वेरिफिकेशन के लिए शेयर करना जरूरी है। आपको बता दें कि अगर आपने KYC अपडेट नहीं किया तो बैंक आपका खाता फ्रीज कर देगा।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें