Punjab National Bank Account Holders: देश के दूसरे सबसे बड़ा सरकारी बैंक के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अगर आपका भी खाता PNB में हैं तो ये खबर आपके काम की है।
बता दें कि बैंक उन बचत खातों को बंद करने जा रहा है, जिनमें ग्राहक ने पिछले तीन सालों में कोई लेनदेन नहीं किया है। इस फैसले का असर उन खातों पर पड़ेगा, जो बिना किसी बैलेंस के बेकार पड़े हैं।
बैंक ने इन खातों में पैसे रखने और उन्हें चालू करने के लिए 30 जून की डेडलाइन तय की है यानि कि 1 जुलाई से आपका खाता बंद कर दिया जाएगा।
Important Announcement! #announcement #PNB #Saving #Digital #Banking #account #alert #notice pic.twitter.com/AQcQKvyR11
— Punjab National Bank (@pnbindia) June 16, 2024
ये खाता होगा प्रभावित
आप सभी को बता दें कि वे खाते दिन में पिछले तीन वर्षों में कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुए हैं। उन खातों को बंद कर दिया जाएगा।
वे बैंक खाता जिनका शेष राशि लगातार 3 वर्षों से जीरो बने हुए हैं उन खातों को भी बंद कर दिए जाएंगे।
बैंक खाता बंद करने से पहले पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ऐसे सभी प्रभावित खाता धारकों को पहले ही सूचना भेज दिए गए हैं। बता दें कि बैंक की तरफ से हाल ही में आपको आपको एक नोटिस प्राप्त हुआ होगा। जिसमें खाता बंद करने की संभावना के बारे में बताए गए होंगे।
बैंक क्यों ले रहा है ये फैसला
ऐसे बैंक खातों का मिसयूज रोकने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। ऐसे सभी बैंक खातों की कैलकुलेशन 30 अप्रैल के आधार पर की जा रही है। बैंक ऐसे खातों को 30 जून के बाद बिना किसी नोटिस के बंद कर देगा।
इन खातों को मिलेगी छूट
हालांकि इसमें उन अकाउंट को शामिल नहीं किया गया है, जो D-MAT खातों से लिंक्ड हैं या फिर 25 साल से कम उम्र के छात्रों या नबालिगों का है या फिर सरकारी स्कीम्स के तहत खोली गई है।
30 जून से पहले करा लें केवाईसी
E-KYC से जुड़े सभी दस्तावेज लेकर संबंधित ब्रांच में जाकर उसे जमा करवाना होगा। केवाईसी के जरूरी दस्तावेजों में पहचान पत्र जैसे की पैन कार्ड , आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एंड्रेस प्रूफ के लिए जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा।