/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/5ecd1e55-af58-4a2c-8796-7c133fd0fcf0.jpg)
नई दुनिया। देशभर में ऑनलाइन बैंकिंग बढ़ने के बाद फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। जिसे रोकने के लिए अब बैंक सतर्क हो गए हैं। इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों को सतर्क करते हुए सोशल मीडिया पर एक अलर्ट मैसेज जारी किया है। इस मैसेज के जरिए बैंक ने अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल से सावधान रहने को कहा है। इसके साथ ही बैंक ने अपील की है कि ग्राहक किसी भी तरह का बाहरी सॉफ्टवेयर डाउनलोड ना करें।
ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहने की अपील
पीएनबी ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहने की अपील करते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें बैंक ने कहा कि सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल से सावधान रहें, हैंडर की पुष्टि करने के बाद ही किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें। इसके साथ ही बैंक ने अपनी डिटेल किसी को शेयर करने से भी मना किया है।
https://twitter.com/pnbindia/status/1420386357218713612
ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने की तैयारी
कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन बैंकिग भी बढ़ी थी, जिस कारण ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले देखने को मिले थे। वहीं अपनी सेवाओं को ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए बैंकों द्वारा कई कदम उठाएं जा रहे हैं। ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। साथ ही ग्राहकों को बाहरी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने से मना किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें