/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PN-Mishra-Announcd-1-Crore-Prize-Money.webp)
PN Mishra Announcd 1 Crore Prize Money
PN Mishra Announce 1 Crore Prize Money: महाराष्ट्र और झारखंड में इस महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन चुनाव होने से पहले मध्य प्रदेश के इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर और वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ पी एन मिश्रा ने अनोखी घोषणा की है.
दरअसल देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर और वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ पी एन मिश्रा ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के सटीक परिणाम बताने वाले को एक करोड़ रूपए का इनाम देने की बात कही है.
प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि" किसी भी मांत्रिक-तांत्रिक, दरबार लगाने वाले, पर्ची निकालने वाले, पोथी पढ़ने वाले या अपने को सिद्ध पुरुष/सिद्ध माता जी होने का दावा करने वाले को एक करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. यदि वह बता सके कि महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में किस दल को कितनी-कितनी सीटें मिलेंगी.
ये भी पढ़ें: फिर सड़क पर उतरेंगे सोयाबीन किसान, कम दाम और खाद संकट को लेकर करेंगे हल्लाबोल, ये है प्लान
ट्विटर पर पोस्ट करके की घोषणा
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर और वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ पी एन मिश्रा ने 1 करोड़ देने की घोषणा करते हुए पोस्ट की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि " वोटिंग शुरू होने के पहले यह बताना होगा कि किस दल को कितनी सीट मिलेगी.
अगर कोई यह नहीं बता पा रहा है तो उसे अपने आपको सिद्ध पुरुष/देवी होने का, तांत्रिक होने का या पर्ची पढ़कर भविष्य बताने का दावा नहीं करना चाहिए. अपने कर्म और ईश्वरीय विधान पर विश्वास न करके लोग इन लोगों के पीछे घूमते हैं और पाखंड, अंधविश्वास का शिकार होकर अपना समय और धन नष्ट करते हैं.
परेशान व्यक्ति इन लोगों के पास इस आशा से जाता है कि उनसे कुछ सहायता मिल जाएगी या वे उसका भविष्य बदल देंगे. भविष्य यदि बदलता है तो वह कर्म से बदलता है.
गलत अनुमान के बाद बंद करना होगा ढोंग
पूर्व प्रोफेसर मिश्र ने आगे ये भी लिखा कि "यदि किसी में दम है तो वो महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव परिणामों को वोटिंग शुरू होने से पहले सार्वजानिक मंच या सोशल मीडिया पर बता दें कि किस पार्टी को कितनी सीट मिलने वाली है.
पुरस्कार पाने के लिए उत्तर मेल आईडी [email protected] पर फ़ोन नंबर सहित भेजना होगा. उत्तर गलत होने पर उस व्यक्ति को क्षमा मांगना होगी और यह कहना होगा कि अब वह इस प्रकार का ढोंग और पाखंड नहीं करेगा/करेगी.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us