Advertisment

PMT Scam: PG कर रहे आरोपी डॉ. मोहम्मद जावेद को 5 साल की सजा, ग्वालियर Special Court ने सुनाई सजा

PMT Scam: मध्यप्रदेश प्री-मेडिकल टेस्ट (PMT) घोटाले के आरोपी डॉ. मोहम्मद जावेद को विशेष न्यायालय (Special Court) ग्वालियर ने 5 साल की सजा सुनाई है।

author-image
BP Shrivastava
MP Patwari Rishwat Case: सीधी में पटवारी 2 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, किसान से इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत

PMT Scam Update

MP PMT Scam: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। प्री-मेडिकल टेस्ट (PMT) घोटाले के आरोपी डॉ. मोहम्मद जावेद को विशेष न्यायालय (Special Court) ने 5 साल की सजा सुनाई है। जावेद वर्ष 2014 से फरार था और इसी महीने 3 नवंबर 2025 को सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था।

Advertisment

डॉ. जावेद पर क्या था आरोप

जांच में सामने आया कि डॉ. जावेद ने वर्ष 2009 में गुना में आयोजित पीएमटी परीक्षा में एक कैंडिडेट हेमंत सिंह की जगह परीक्षा दी थी। वह घोटाले में एक ‘सॉल्वर’ के रूप में सक्रिय था, जो अन्य छात्रों की जगह परीक्षा देने के लिए फर्जी कैंडिडेट को भेजता था।

मध्य प्रदेश PMT घोटाले का यह मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है, जिसमें उम्मीदवारों की जगह दूसरे लोग धोखाधड़ी से परीक्षा देते थे। मोहम्मद जावेद को इस घोटाले का ‘सॉल्वर’ माना जाता है, जो परीक्षा में दूसरों की जगह फर्जी उम्मीदवार भेजता था। सीबीआई ने 2025 में इस घोटाले की जांच को तेज करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डॉ. जावेद के फरार होने का समय लगभग 10 साल रहा। क्योंकि जांच के बाद 2014 में उसे आरोपी बनाते हुए फरार घोषित किया गया था।

डॉ. जावेद अलीगढ़ से कर रहा पढ़ाई

जानकारी के अनुसार, जावेद गिरफ्तारी के समय अलीगढ़ में पीजी की पढ़ाई कर रहा था। विशेष न्यायालय ने इसे मध्यप्रदेश PMT घोटाले का एक गंभीर मामला बताते हुए सख्त सजा सुनाई है। सीबीआई ने इस वर्ष घोटाले से जुड़े कई पुराने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

खबर अपडेट हो रही है...

madhya pradesh news Aligarh Gwalior Court PMT scam Dr Mohammad Javed CBI arrest fake exam case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें