Advertisment

PM’s Telangana Visit: तेलंगाना के वारंगल पहुंचे मोदी, करेंगे विकास कार्यक्रमों की शुरुआत

author-image
Bansal news
Shahdol News: 27 जून को शहडोल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तखत पर बैठकर संवाद करेंगे

तेलंगाना। अपने वारंगल दौरे के तहत नरेंद्र मोदी वारंगल के मामुनुर में बनाए गए हेली पैड पर पहुंचे।

Advertisment

वहां से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सीधे भद्रकाली देवी के मंदिर जाएंगे और देवी के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के देवी भद्रकाली के दर्शन को लेकर भद्रकाली मंदिर को खूबसूरती से सजाया गया है।

30 साल बाद प्रधानमंत्री ने रखा कदम

ऐसा पहली बार हो रहा है, जब 30 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने वारंगल जिले में कदम रखा है।

अपने वारंगल दौरे के तहत नरेंद्र मोदी वारंगल के मामुनुर में बनाए गए हेली पैड पर पहुंचे।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत वारंगल के पुलिस आयुक्त एपी रंगनाथ, वारंगल और हनमाकोंडा जिला कलेक्टर सिक्ता पटनायक और प्रवीण्य ने किया।

गौशाला नंदू गो सेवा में भाग लिया

वहां से मोदी सड़क मार्ग से सीधे भद्रकाली देवी के मंदिर जाएंगे और देवी के दर्शन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के देवी भद्रकाली के दर्शन को लेकर भद्रकाली मंदिर को खूबसूरती से सजाया गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10.36 बजे श्री भद्रकाली मंदिर परिसर पहुंचे।

Advertisment

मंदिर के पुजारियों और अधिकारियों ने पूर्णिमा से उनका स्वागत किया। सबसे पहले उन्होंने मंदिर परिसर में गौशाला नंदू गो सेवा में भाग लिया और गायों को घास खिलाई।

राज्य विकास कार्यक्रमों की शुरुआत

बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनमाकोंडा में विधानसभा परिसर पहुंचेंगे और विकास कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे।

वारंगल जाते समय लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का जयकारों के साथ स्वागत किया।  पीएम मोदी ने उन सभी का अभिवादन किया और आगे बढ़े।

Advertisment

वारंगल में बीजेपी नेता जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं कि मोदी तेलंगाना राज्य के विकास कार्यक्रमों की शुरुआत करने आ रहे हैं।

भाषण सुनने के लिए लोग कर रहे इंतजार

फिलहाल स्थिति यह है कि आर्ट्स कॉलेज का पूरा परिसर नमो मोदी के नाम से जाना जाता है। आर्ट्स कॉलेज मैदान में मोदी का भाषण सुनने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी बता रहे हैं कि मोदी सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए क्या किया है।

ये भी पढ़ें :

Dress Code in Temples: अब रामंदिर जाने से पहले पढ़ ले ये काम की खबर, राजस्थान में भी इन मंदिरों में हुआ ड्रेस कोड लागू

Kaam Ki Baat: क्या आपके फ्रिज में हो गए हैं कॉकरोच, तो बचाव के लिए करें ये उपाय

Sasbahu Temple in MP: मध्य प्रदेश में है सास-बहू मंदिर, जानिए इससे जुड़े अद्भुत और रोचक तथ्य

Aaj Ka Mudda: MP में मिशन मोड में आई बीजेपी, बैठक के बाद बदले प्रभारी

Rail Network: भारत के इस राज्य में आज भी नही है रेल नेटवर्क, जानिए कब मिलेगी रेल सुविधा

narendra modi modi नरेंद्र मोदी तेलंगाना telangana मोदी kishan reddy PM’s Telangana Visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें