बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना की सड़कों पर आज कुछ अलग नज़ारा देखने मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो कर रहे हैं, और लोगों की भीड़ उन्हें देखने उमड़ पड़ी है।
आरा और नवादा में रैली करने के बाद पीएम शाम को पटना पहुंचे — एयरपोर्ट से सीधे दिनकर गोलंबर पहुंचे, जहां उन्होंने कवि दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इसके बाद मोदी भाजपा के प्रचार रथ पर सवार हुए और रोड शो की शुरुआत की। रथ में उनके साथ बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और सांसद रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे। मोदी के हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल था — जिसे लहराकर वे लोगों का अभिवादन करते नज़र आए। पूरा पटना “मोदी-मोदी” के नारों से गूंज उठा। चुनावी माहौल में ये रोड शो भाजपा के लिए बड़ा पावर शो साबित हो रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें