Advertisment

PM Yasasvi Yojana 2025: 9वीं-PG तक के छात्रों के लिए खुशखबरी!1.25 लाख की स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन

PM Yasasvi Yojana 2025: केंद्र सरकार ने ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी वर्गों के मेधावी छात्रों के लिए पीएम यशस्वी योजना 2025 की घोषणा की है। इस योजना के तहत 9वीं से पोस्ट ग्रेजुएशन तक शिक्षा के हर स्तर पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

author-image
Shaurya Verma
PM yasasvi yojana 2025 1.25 lakh scholarship scheme for OBC EBC DNT Students zxc

हाइलाइट्स

  • OBC-EBC छात्रों को PM यशस्वी योजना से स्कॉलरशिप
  • 9वीं से PG तक मिलेगी आर्थिक मदद
  • DBT से सीधे खाते में आएगी स्कॉलरशिप राशि
Advertisment

PM Yasasvi Yojana 2025: केंद्र सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े (Economic Backward), ओबीसी (Other Backward Class) और डीएनटी वर्गों (Denotified Nomadic Tribes) के मेधावी छात्रों के लिए पीएम यशस्वी योजना (PM YASASVI) योजना ले कर आई है। इस योजना में 9 क्लास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक छात्रों को शिक्षा के हर स्तर पर आर्थिक सहायता मिलेगी।

क्या है पीएम यशस्वी योजना? (What is PM Yasasvi Yojana)

पीएम युवा अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया फॉर ओबीसी और अन्य, (PM Yuva Achievers Scholarship Award Scheme for Vibrant India for OBC and others) यानी पीएम-यशस्वी योजना, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment) द्वारा चलाई जा रही है। यह योजना विशेष रूप से OBC, EBC और DNT छात्रों को टॉप क्लास शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई है।

योजना की मुख्य विशेषताएं

1.25 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप: छात्रों को 9वीं से 12वीं तक टॉप क्लास स्कूलों में पढ़ाई करने पर 75,000 से 1,25,000 रुपये तक की सहायता।

Advertisment

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप: ग्रेजुएशन व प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए 5,000 से 20,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप।

कॉलेज एजुकेशन: 2 लाख तक की ट्यूशन फीस, 3.72 लाख तक की पायलट ट्रेनिंग, लैपटॉप, स्टेशनरी और रहन-सहन के लिए अतिरिक्त आर्थिक सहायता।

प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप: 9वीं व 10वीं कक्षा के छात्रों को सालाना 4,000 रुपये की आर्थिक मदद।

Advertisment

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

छात्र भारत का नागरिक हो।

पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक न हो।

छात्र OBC/EBC/DNT वर्ग से हो, जो SC/ST में शामिल न हो।

एक ही परिवार के दो बच्चों को ही योजना का लाभ मिलेगा।

स्कॉलरशिप लेने के लिए पिछले कोर्स में पास होना अनिवार्य है।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) पर ऑनलाइन किया जा सकता है।

पहले New Registration करना होगा, फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा।

सभी जरूरी दस्तावेज (आधार कार्ड, मार्कशीट, प्रमाणपत्र, आय प्रमाण, बैंक डिटेल्स आदि) अपलोड करने होंगे।

आवेदन की ऑनलाइन पुष्टि स्कूल और राज्य स्तर पर की जाएगी।

भुगतान की प्रक्रिया

छात्रवृत्ति (scholarship) की राशि DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से लाभार्थी के खाते में सीधे भेजी जाएगी। भुगतान हर वर्ष 15 अगस्त से पहले किश्तों में किया जाएगा।

IRCTC ऐप में बड़ा बदलाव: OTP से बुक होंगे तत्काल टिकट,15 जुलाई से मिलेगा अपग्रेडेड सर्वर, दोगुनी स्पीड से होंगे टिकट बुक

Advertisment

_IRCTC App Server Upgrade Tatkal Ticket Booking OTP Rules zxc

रेलवे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग में बार-बार फेल हो रही कोशिशों और सर्वर की सुस्ती अब जल्द हो खत्म होगी। आईआरसीटीसी (IRCTC) के सर्वर का अपग्रेडेशन (IRCTC Server Update) शुरू हो चुका है और 15 जुलाई से पहले इसे पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य है। सर्वर अपग्रेड होने के बाद टिकट बुकिंग की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

national scholarship portal sarkari yojana PM Yasasvi Yojana 2025: Other Backward Classes Denotified Nomadic Tribes PM yasasvi Yojana Economic Backward Class छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजना पीएम यशस्वी योजना क्या है ओबीसी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम 125000 वाली स्कॉलरशिप योजना क्या है pm yasasvi scheme government scholarship scheme PM Yasasvi Scholarship 2025 PM Yasasvi Scholarship 2025 last date PM Yasasvi Scholarship 2025 apply online PM Yasasvi Scholarship 2025 last date to apply online PM Yasasvi Scholarship 2025 registration process PM Yasasvi Scholarship 2025 eligibility criteria PM Yasasvi Scholarship 2025 pdf PM Yasasvi Scholarship 2025 how to apply PM Yasasvi Yojana 2025 scholarship amount PM Yasasvi Yojana 2025 for college students What is PM Yasasvi Yojana PM Yuva Achievers Scholarship Award Scheme for Vibrant India for OBC and others Ministry of Social Justice and Empowerment Application National Scholarship Portal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें