PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजना लाती है। इन योजनाओं से देश के करोड़ों लोगों को फायदा होता है। सरकार लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकारी योजनाएं तैयार करती है। ऐसी ही एक योजनाओं में पीएम सूर्य घर योजना है। कोई भी मौसम हो बिजली का बिल लोगों के लिए बहुत परेशान करता है। हालांकि अब बढ़े हुए बिजली के बिल की परेशानी से बचने का उपाय खोज लिया गया है।
भारत सरकार लोगों के घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए मदद कर रही है। सरकार इसके लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना चलाई है। इस योजना में बिजली का बिल जीरो हो जाता है। वहीं इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर सरकार सब्सिडी भी दे रही है। पीएम सूर्य घर योजना में किन लोगों का बिजली का बिल जीरो हुआ है, सरकार ने इसे लेकर सूचना जारी की है।
इन राज्यों के लोगों का बिल हुआ जीरो
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत साल 2027 तक भारत सरकार ने एक करोड़ घरों में सोलर पैनल स्थापित कर उनके बिजली के बिलों को जीरो करने का लक्ष्य रखा है। भारत सरकार ने वेबसाइट पर प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि 27 जनवरी 2025 तक प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में 8.40 लाख परिवारों को लाभ मिल चुका है। इसमें सरकार ने 4308.66 करोड़ रुपए सब्सिडी के तौर पर दिए हैं।
इस योजना में करीब 77,800 रुपये की सब्सिडी दी गई है। इसके अलावा 44% लाभार्थियों के सोलर एनर्जी प्रोडक्शन और खपत के आधार पर उनके बिजली का बिल जीरो हुआ है। सबसे ज्यादा लाभ देश के इन पांच राज्यों के लोगों को हुआ। इसमें पहले नंबर पर गुजरात है, दूसरे पर महाराष्ट्र, तीसरे पर उत्तर प्रदेश, चौथ पर केरल और पांचवें पर राजस्थान है।
योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
इस योजना का आवेदन करने के लिए आपको पीएम सूर्य घर योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें। इसके आवेदन के लिए फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म को भरने के बाद आपको डिस्कॉम से अप्रूवल आएगा।
अप्रूवल आने के बाद आपके घर में सोलर पैनल इंस्टॉल किया जाएगा। रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल इंस्टॉल होने के बाद नेट मीटर के लिए अप्लाई करें। नेट मीटर लगने के बाद और डिस्कॉम कंपनी का इंस्पेक्शन करेगी। उसके बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा और फिर आपको बैंक की डिटेल जमा करनी होगी। इसके बाद 30 दिन के अंदर सब्सिडी आपके खाते में पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें- Ayushman Card 2025: इन 51 लाख लोगों को मिलेगा आयुष्मान भारत कार्ड का फायदा! आने वाली है नई व्यवस्था