/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/rSDqkgm9-nkjoj-24.webp)
Insurance Scheme : अगर आप महज़ 20 रुपए खर्च करके 2 लाख का बीमा कवर पाना चाहते हैं, तो भारत सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana - PMSBY) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह योजना गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई थी, ताकि उन्हें भी न्यूनतम लागत में बीमा सुरक्षा मिल सके।
क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी। यह एक दुर्घटना बीमा योजना है, जिसमें सालाना सिर्फ ₹20 के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है।
क्या-क्या फायदे मिलते हैं?
दुर्घटना में मृत्यु पर: नॉमिनी को ₹2 लाख का मुआवजा।
पूर्ण विकलांगता पर: बीमाधारक को ₹2 लाख की राशि।
आंशिक विकलांगता पर: ₹1 लाख की राशि प्रदान की जाती है।
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
उम्र: 18 से 70 वर्ष के बीच कोई भी भारतीय नागरिक।
बैंक खाता अनिवार्य है।
योजना में शामिल होने के लिए सालाना ₹20 का प्रीमियम आपके खाते से ऑटो-डेबिट होता है।
बीमा कवर की अवधि
योजना हर साल 1 जून से 31 मई तक वैध रहती है।
हर साल योजना को रिन्यू करना होता है, जो बैंक खाते से ऑटोमेटिक होता है।
कैसे करें आवेदन?
1. अपने नजदीकी बैंक शाखा या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं।
2. पीएम सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म भरें।
3. आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स और नामिनी की जानकारी दें।
4. प्रीमियम कटने के लिए ऑटो-डेबिट की अनुमति दें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें