Advertisment

PM Shri School Principal Suspend: कटनी पीएमश्री स्कूल का प्रभारी प्रिंसिपल सस्पेंड, इस वजह से गिरी गाज

PM Shri School Principal Suspend: कटनी पीएमश्री स्कूल का प्रभारी प्रिंसिपल सस्पेंड, इस वजह से गिरी गाज pm-shri-school-principal-ganesh-yadav-suspend-katni-mp-hindi-news-bps

author-image
BP Shrivastava
PM Shri School Principal Suspend

PM Shri School Principal Suspend

PM Shri School Principal Suspend: कटनी जिले के पीएमश्री स्कूल (PM Shri School) गोपालपुर के प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव को विभागीय अनियमितताओं और छात्र पिटाई के मामले में निलंबित किया गया। उन पर महिला शिक्षकों से अभद्रता और अश्लील टिप्पणी के गंभीर आरोप भी लगे हैं।

Advertisment

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में स्थित पीएमश्री स्कूल (PM Shri School) के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव को सस्पेंड कर दिया गया। बताया गया कि विभागीय कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की गई।

विभागीय कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर गिरी गाज

जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले गोपालपुर स्थिति पीएम श्री स्कूल के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव के खिलाफ ग्रामीणों ने वित्तीय अनियमितता की शिकायत की थी। इसके बाद एसडीएम ने जांच दल गठित कर मामले की जांच करवाई। जिसमें प्राचार्य दोषी पाए गए। पूरी जांच रिपोर्ट एसडीएम ने कलेक्टर को 1 मई को भेजी थी। जिस पर अब एक्शन हुआ है यानी ढाई महीने बाद प्रिंसिपल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई। सस्पेंशन के दौरान गणेश यादव को रीठि मुख्यालय अटैच किया गया है।

बच्चों को पीटने और टीचर्स से अभद्रता के आरोप

यहां बता दें, प्रभारी प्राचार्य पर बच्चों को पीटने और महिला टीचर्स से अभद्रता करने के आरोप भी लगे थे। एक महिला टीचर ने उन पर अश्लील टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया है और बताया कि प्राचार्य ने एक बार कहा “कितनी मोटी हो गई हो, पति कैसे पकड़ते होंगे।” हालांकि इन आरोपों को लेकर उन पर कोई एक्शन नहीं किया गया है।
एक शिकायत में बताया गया कि पीएम श्री गोपालपुर हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव जनवरी 2025 को किसी बात पर 3 छात्रों पर नाराज हुए और उसके बाद तीनों छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। जिसके बाद सभी छात्र परिजनों के साथ शिलौंडी पुलिस चौकी पहुंचे और मारपीट करने वाले प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Ratlam Sarpanch Reshwat Case: घूसखोर सरपंच को पद से हटाया, 6 साल तक नहीं लड़ सकेगा चुनाव, रिश्वत लेते पकड़ाया था

महिला टीचर्स से करता था गंदी बात

जनवरी 2025 में ही अतिथि शिक्षिका ने बताया था कि प्रिंसिपल उसके साथ गंदी बात करता है और कहता है ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे।’ यही नहीं, उससे गेट बंद करवाने की कहता है। पति को गालियां देता है और कहता है कि मैं तुम्हें बहन की तरह नहीं देखता हूं। महिला ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें:  Bhopal E-Rickshaw New Rules: भोपाल में ई-रिक्शा के लिए बने नियम, आम रोड से अलग लेन पर चलेंगे, जानें और क्या होगा जरूरी ?

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

PMshri School Principal Suspend Katni teacher suspension PMshree School Ganesh Yadav Ganesh Yadav indecency case school principal beating Madhya Pradesh education department action female teacher harassment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें