भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री PM Sequrity नरेंद्र मोदी की दीर्घायु और रक्षा के लिए भोपाल के गुफा मंदिर में महामृत्युंजय का जाप शुरू कर दिया है। सीएम शिवराज आज दोपहर एक बजे गुफा मंदिर पहुंचे। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी महामृत्युंजय का जाप किया जा रहा। गौरतलब है कि बुधवार को प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के समय सुरक्षा में बड़ी चूक की घटना सामने आई थी।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप। #Bhopal https://t.co/0Yb5QBToCA
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 6, 2022
एक दिन पहले हुई थी चूक —
आप को बता दें कि एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में चूक के बाद उनका पंजाब दौरा रद्द हो गया था। गृह मंत्रालय ने पीएम की सुरक्षा में चूक का संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का काफिला एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसा रहा. इसके बाद दौरा रद्द कर दिया गया। केंद्र सरकार ने इसे भारी सूरक्षा चूक करार देते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम मोदी वहां 15-20 मिनट फंसे रहे। इस चूक की वजह से पीएम मोदी फिरोजपुर में बिना कार्यक्रम में हिस्सा लिए ही बठिंडा एयरपोर्ट पर वापस लौट गए। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी सुबह बठिंडा पहुंचे थे।